Picsart 24 08 24 21 18 52 854

कल ग्रामीण व शहर के 2 दर्जन से अधिक कॉलोनियों में नहीं आएगी लाईट: देखिए आपकी कॉलोनी का नाम तो नहीं

Picsart 24 08 24 21 18 52 854

शिवपुरी। उपकेंद्र 33/11 के.व्ही. बाणगंगा से जुड़े फीडरों तथा 33 के.व्ही. खरई एवं अटलपुर फीडर पर 25 अगस्त को आवश्यक रखरखाव कार्य कराये जाने के कारण विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।

उक्त 33/11 के.व्ही. बाणगंगा उपकेंद्र से जुड़े 11 के.व्ही. सोनचिरैया फीडर, 11 के.व्ही. चीलौद फीडर, 11 के.व्ही. शिवपुरी सिटी फीडर, 11 के.व्ही. टी.व्ही. टावर फीडर, 11 के.व्ही. आर.के.पुरम फीडर, 11 के.व्ही. विष्णुमंदिर फीडर, 11 के.व्ही. सेलिंग क्लब फीडर के बंद रहने से प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक द्वारकापुरी, नमोनगर, ग्वालियर बायपास, संजय कालोनी, इंदरा कालोनी, फिजीकल, चीलौद, शंकर कालोनी, कोर्ट रोड, सदर बाजार, पटेल नगर, अशोक विहार, शिवशक्ति नगर, विवेकनंद पुरम, शांन्ति नगर, मोहनी सागर, प्रियदर्शनी नगर, वनविहार, करौदी सम्पभैल, फक्कड़ कालोनी, विष्णुमंदिर के पीछे, गुलाब सहाव की दरगाह, श्यामलाल का बगीचा, सिद्धेश्वर, सेलिंग क्लब, वनविद्यालय इत्यादि आस पास के क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।

इसी प्रकार 33 के.व्ही. खरई एवं अटलपुर फीडर के बंद रहने से 25 अगस्त को प्रातः 10 बजे से अपराह्न 4 बजे तक 33/11 के.व्ही.उपकेन्द खरई एवं कार्या से जुड़े समस्त क्षेत्र, 33/11 के.व्ही.उपकेन्द अटलपुर एवं अगरा से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *