Picsart 24 08 24 20 36 02 086

ग्रामीण की लोकेशन पर बैं​क के सामने ही संचालित हैं कियोस्क: ग्रामीण परेशान, ग्रामीणों के साथ धोखाधड़ी की आशंका

Picsart 24 08 24 20 36 02 086

शिवपुरी। खबर ​जिले के पिछोर अनुविभाग के मनपुरा से आ रही है। जहां सेन्ट्रल बैंक के सामने कई कियोस्क सेंटर संचालित किया जा रहे हैं। खास बात है कि कियोस्क सेंटर्स की असल लोकेशन क्षेत्र के अन्य गांव में है। इसके बावजूद कियोस्क सेंटर के संचालक अपनी असल लोकेशन को छोड़कर मनपुरा में सेन्ट्रल बैंक के सामने कियोस्क सेंटर संचालित कर रहे हैं। इसके चलते आस पास के ग्रामीण मनपुरा में आकर अपने बैंक खाते से लेन-देन करने को मजबूर हैं।

जानकारी के अनुसार मनपुरा गांव के सेन्ट्रल बैंक के सामने पांच कियोस्क सेंटर संचालित हो रहे हैं। इनमें से सेन्ट्रल बैंक के तीन कियोस्क सेंटर सेन्ट्रल बैंक के सामने ही संचालित हो रहे हैं। जबकि इन सेंटरों की मुख्य लोकेशन नावली, ऊमरी, दूल्हई और वीरा की हैं। लेकिन संचालक असल लोकेशन पर कार्य न करते हुए मनपुरा में आकर कियोस्क संचालित कर रहे हैं। इससे ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। इसकी शिकायत भी बैंक प्रबंधन को दर्ज कराई गई है।

बता दें कि मनपुरा में संचालिक होने वाले कियोस्क सेंटर के संचालकों के द्वारा अपनी-अपनी दुकानों के बाहर रजिस्ट्रेशन से संबंधित नाम भी अंकित नहीं किया है। जिससे ग्रामीणों के साथ धोखाधड़ी का खतरा भी बना हुआ है। इस मामले में सेन्ट्रल बैंक की मैनेजर ने कियोस्क सेंटर संचालकों को नोटिस देने की बात कही है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *