SHIVPURI NEWS – पुलिस ने 5 शराबियों को पकड़कर भेजा जेल

शिवपुरी। शहर की कोतवाली पुलिस ने सार्वजनिक स्थलों पर शराब के नशे में हंगामा करने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों को न्यायालय में पेश करने से पहले उनका जुलूस निकाल दिया। इस दौरान आरोपी भविष्य में सार्वजनिक स्थानों पर उत्पाद न मचाने की बात कहते हुए न्यायालय की ओर आगे बढ़ते हुए दिखाई दिए।
कोतवाली प्रभारी रोहित दुबे ने बताया कि आज शुक्रवार को शहर के अलग-अलग स्थान पुराना बस स्टैण्ड, पुराना आरटीओ कार्यालय, फतेहपुर चौराहा के पास से पुलिस को सूचना मिली थी। कुछ लोग नशे के हाल उत्पात मचा रहे हैं।
सूचना के बाद तत्काल पुलिस टीम को मौके पर भेज कर आरोपी अशोक पुत्र गोकुल रजक उम्र 32 साल निवासी माधव नगर शिवपुरी, आशीष पुत्र करन सिंह धाकड उम्र 38 साल निवासी चंदनपुरा थाना सतनवाडा शिवपुरी, महेन्द्र पुत्र चेंउराम वाथम उम्र 50 साल निवासी सईसपुरा शिवपुरी, अजय पुत्र प्रकाश रजक उम्र 24 साल निवासी करोंदी थाना फिजीकल और दिलीप पुत्र स्वर्गीय हरीसिंह धाकड उम्र 25 साल निवासी चंदनपुरा थाना सतनवाडा जिला शिवपुरी को पकड़ा था।
सभी लोग उत्पाद मचा कर लोगों में भय उत्पन्न कर रहे थे। पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ धारा 170,126/135(3) बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज कर एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया था। जहां से उन्हे जेल भेज दिया है।