Picsart 24 08 23 21 50 19 390

शमशान के रास्ते पर अतिक्रमण: घंटो तक रखा रहा शव, पुलिस प्रशासन ने खुलवाया मुक्तिधाम का रास्ता

Picsart 24 08 23 21 50 19 390

शिवपुरी। खबर जिले के दिनारा क्षेत्र से आ रही है। जहां के बदरखा गांव में रास्ते पर हुए अतिक्रमण के चलते एक बुजुर्ग महिला के अंतिम यात्रा मुक्तिधाम तक नहीं पहुंच सकी। इसके बाद परिजन रास्ते में ही शव रखकर घंटों इन्तजार करना पड़ा। सूचना के बाद पुलिस सहित प्रशासन ने आनन फानन में गांव पहुंचकर रास्ते के अतिक्रमण को हटाया गया। तब कहीं जाकर बुजुर्ग महिला की अंतिम यात्रा मुक्तिधाम पहुंची।

जानकारी के अनुसार बदरखा गांव में आज शुक्रवार को 75 साल की बुजुर्ग महिला जय नारायणी लोधी का निधन हो गया था। बता दें कि बुजुर्ग महिला के घर से मुक्तिधाम की सरकारी रास्ते पर पडोसी देवप्रसाद लोधी द्वारा कब्जा कर रास्ते को बेहद ही सकरा कर दिया था। इसके चलते इस रास्ते से एक साथ कई लोग नहीं निकल सकते थे साथ ही रास्ता कीचड़ से सना हुआ था।

जब आज बुजुर्ग महिला की अंतिम यात्रा मुक्तिधाम जाने वाले रास्ते पर पहुंची तो लोग इस रास्ते से कंधे पर रखे शव को नहीं निकाल सके। इससे भड़के परिजनों सहित ग्रामीणों ने रास्ते पर शव रख दिया। करीब तीन घंटे तक शव रास्ते पर ही रखा रहा। इसकी सूचना लगते ही मोके पर नायब तहसीलदार अशोक श्रीवास्तव के साथ पटवारी और दिनारा पुलिस पहुंची।

जहां ग्रामीणों ने बताया कि मुक्तिधाम जाने वाले रास्ते पर कब्जा कर लिया गया। इसकी कई शिकायतें सरपंच, सचिव और कलेक्टर से की लेकिन सुनवाई नहीं हुई। आज इस रास्ते से शव यात्रा भी निकल पाई हैं। ग्रामीणों ने गांव में मुक्तिधाम के निर्माण और सहित सड़क निर्माण की मांग भी प्रशासन के सामने रखी। बता दें प्रशासनिक अमले ने मौके से अतिक्रमण को हटवाया तब कहीं जाकर शव यात्रा मुक्ति धाम पर पहुंच सकी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *