Picsart 24 08 22 21 54 55 938

इन स्थानों पर कल नहीं आएगी लाईट: देखिए आपका क्षेत्र तो नहीं

Picsart 24 08 22 21 54 55 938

शिवपुरी। आवश्यक रखरखाव का कार्य किए जाने हेतु 33 के.व्ही.मड़ीखेड़ा फीडर, 11 के.व्ही. फतेहपुर, बस स्टेण्ड एवं मनियर फीडरों पर 23 अगस्त को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
23 अगस्त को 33 के.व्ही.मड़ीखेड़ा फीडर के बंद रहने से प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र मड़ीखेड़ा एवं पड़ौरा से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।

इसी प्रकार 11 के.व्ही. फतेहपुर, बस स्टेण्ड एवं मनियर फीडर 24 फरवरी पर दोपहर 12 बजे से दोपहर 1 बजे तक श्रीराम कॉलोनी, रघुवंशी कोठी, पोहरी चौराहा, गायत्री कॉलोनी, हनुमान कॉलोनी, अमृत विहार कॉलोनी, बस स्टेण्ड से संबंधित क्षेत्र तथा मनियर बीज गोदाम, दुबे नर्सरी, लालमाटी, मुदगल कॉलोनी क्षेत्र में विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *