image search 1721477884414

पिछोर में सुरक्षा सैनिक के पदों पर भर्ती हेतु कैंप कल

image search 1721477884414

शिवपुरी। भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली एवं जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय के समन्वय से सिक्योरिटी स्किल काउंसलिंग इंडिया लिमिटेड नीमच के द्वारा ग्रामीण व शहरी शिक्षित युवाओं को सुरक्षा सैनिक के पदों पर 8 दिवसीय भर्ती कैंप 23 अगस्त को जनपद पंचायत पिछोर में प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किया जाएगा।

एसआईएस इंडिया लिमिटेड नीमच के वरिष्ठ भर्ती अधिकारी सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि शिविरों में चयनित युवाओं को नीमच में 1 माह के प्रशिक्षण उपरांत 65 वर्ष तक की स्थाई नौकरी दी जाएगी जैसे औद्योगिक क्षेत्रों में, दिल्ली का लाल किला, ग्वालियर का किला, इंदौरा, झांसी का किला, भोपाल, रतलाम, उज्जैन महाकाल मंदिर, खजुराहो का मंदिर, आयोध्या राम मंदिर, सांची स्तूप, आगरा का ताजमहल, एसबीआई बैंक, आईडीबीआई बैंक आदि शामिल है तथा 13000 से 18000 की सैलरी पर रखा जाएगा।

सुविधा पीएफ, पेंशन, ग्रेच्युटी, मेडिकल, वेतन वृद्धि, प्रमोशन, इंश्योरेंस एवं दो बच्चों की पढ़ाई अंतरराष्ट्रीय स्तर के आईपीएस स्कूल देहरादून में करवा सकते हैं। इच्छुक बेरोजगार जिनकी योग्यता 10वीं पास उम्र 19 से 40 वर्ष, ऊंचाई 168 सेंटीमीटर हो व उक्त स्थानों में 10वीं की अंकसूची की फोटो कॉपी दो फोटो एवं चयनित अभ्यार्थियों रजिस्ट्रेशन शुल्क 350 रुपए ऑनलाइन जमा करना होगा। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट www.ssciindia.com पर देखें मोबाइल नंबर 6261092834 संपर्क कर सकते है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *