खाद को लेकर महिलाओं का हंगामा: केन्द्र प्रभारी कर्मचारी की पकडी कॉलर, ट्रॉलियों में खाद करने को लेकर भडके किसान

करैरा। खबर जिले के करैरा क्षेत्र के खाद वितरण केन्द्र से आ रही है। जहां आज खाद नहीं मिलने से नाराज महिलाओं ने जमकर हंगामा करते हुए केन्द्र प्रभारी की कॉलर पकड ली। इतना ही नहीं लगातार ट्रॉली भरभर कर जा रहे खाद को लेकर आपत्ति दर्ज कराई। मामला इतना तूल पकड गया कि खाद वितरण प्रभारी को पुलिस बुलानी पडी।
जानकारी के अनुसार करैरा नगर में पुलिस सहायता केंद्र के पास स्थित खाद वितरण केंद्र पर बुधवार को दर्जनों किसानों के साथ महिलाएं भी पहुंची थी। जहां उन्हें दोपहर तक खाद उपलब्ध नहीं हो सका। किसानों का कहना है कि वह सुबह से यहां खाद लेने लाइन लगाकर खड़े हुए हैं और सोसायटी प्रवंधन ट्रालियाें में भरकर खाद अन्य जगह भिजवाने जुटे हुए हैं।
इसी बात को लेकर सोसायटी के कर्मचारियों से किसानों की बहस हो गई थी। गहमागहमी के माहौल में कुछ महिला किसानों ने सोसायटी के कर्मचारी की गिरेवां तक पकड़ ली। मामले की जानकारी जब एसएडीओ वायएस यादव को लगी तो उन्होंने मौके पर पुलिस भिजवाई जिसके बाद हंगामा शांत हो सका। इसके बाद मंडी में खाद वितरण व्यवस्था शुरू की गई।
एसएडीओ वायएस यादव ने कहा कि यह डबल लोक गोदाम है। इस गोदाम से सोसायटियों पर खाद भिजवाया भी जाता है। वर्तमान में गोदाम पर 75 टन खाद आया है। इस 75 टन खाद मे से 15-15 टन खाद तीन सोसायटियों टोड़ा पिछोर, टीला व कालीपहाड़ी भिजवाना है, क्योंकि इन तीनों सोसायटियों के आरओ पहले से लगे हुए थे। जब इन सोसायटी वालों ने अपने ट्रैक्टर लगाए तो किसानों और उनके साथ आई महिलाओं ने हंगामा कर दिया। बाद में पुलिस