शिवपुरी शहर में पानी के लिए हाहाकार, 1 माह से नहीं मिला पानी: नगर पालिका अध्यक्ष फोटो सेशन में व्यस्त, अधिकारी फोन नहीं उठा रहे

सतेन्द्र उपाध्याय@ शिवपुरी । जिले में भले ही नगर पालिका में चुनाव के बाद ऐसा लग रहा था कि अब आने बाले दिनों में शहर में समस्याएं कुछ हद तक सही हो जाएगी। परंतु जिले में पानी को लेकर मचा हाहाकार गर्मी तो छोडों वर्षात के बाद भी शिवपुरी नगर पालिका लोगों को पानी नसीब नहीं करा पा रही है। हालात यह है कि शहर में लगातार फूटने बाली सिंध परियोजना लगातार चलने के बाद भी शहर के लोगों को पानी नसीब नहीं हो पा रहा है। जो भी जिम्मेदार है वह एक दूसरे पर बात डाल रहे है। और खुद नपा के टैंकरों से अपने घरों में पानी डला रहे है। पब्लिक परेशान है तो होती रहे।
हम बात कर रहे है शहर के वार्ड क्रमांक 38 की। यहां से सांसद केपी यादव के कोटे से भाजपा से बेदांश सविता को टिकिट मिला था। जिसे जनता ने भरपूर सहयोग देकर विजयी तो बना दिया। परंतु गुटवाजी ने पब्लिक को ठेंगा दिखा दिया। गुटवाजी के चलते यह वार्ड अब नगर पालिका से पूरी तरह से अछूता हो गया है। शिवपुरी नगर पालिका में हर वार्ड में कुछ न कुछ काम हो रहा है। परंतु वार्ड 38 पूरी तरह से अछूता है। यहां पहली बार पार्षद बने बेदांश सविता को सिर्फ और सिर्फ आश्वासन मिल रहा है।
हालात यह है कि वार्ड क्रमांक 38 के शांति नगर में बीते 1 माह से रहबासियों को पानी नसीब नहीं हुआ है। मडीखेडा की सप्लाई तो चल रही है परंतु यहां पदस्थ पंप ऑपरेटर माथुर अपने चहेतों के क्षेत्र में सप्लाई चला रहा है और पब्लिक पानी के लिए चिल्ला रही है। अभी कुछ दिनों पहले जब माथुर वार्ड में पहुंचा तो पब्लिक का निशाना बन गया होता। माथुर ने पब्लिक से बचकर अपनी जान बचाई। इसके साथ ही यहां नगर पालिका के जिम्मेदार गोविंद ने भी पानी सप्लाई के लिए हाथ खडे कर लिए। गोविंद का कहना है कि उसे प्रॉपर पानी नहीं मिल रहा तो वह पानी कहा से दे दे।
इतना ही नहीं इस पूरे बाक्या से नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा भी बाकिब है। परंतु हालात यह है कि वह भी अपनी मीटिंग और फोटो सेशन में व्यस्त है। पब्लिक जाए भाड में उन्हें कोई मतलब नहीं है। लगातार एक माह से इस मामले से नगर पालिका अध्यक्ष को भी अबगत करा चुके। परंतु कोई सुनने तैयार नहीं है। यहां पब्लिक लगातार एक माह से प्रायवेट टैंकरों के भरोसे चल रही है।
जब इस संबंध में एई सचिन चौहान से बात की तो वह भी दिखबाने की बात कह रहे है। परंतु समस्या का समाधान नहीं हो रहा। अब स्थानीय लोग जिन्होने 2700 रूपए देकर नगर पालिका से सिंध के कनेक्शन लिए और उसके बाद उनके बिल तो बढ रहे है परंतु उन्हें पानी शिवपुरी नगर पालिका नहीं दे पा रही।
इनका कहना है।
में लगातार नगर पालिका में लड रहा हूंं। लगातार अधिकारीयों से पानी के लिए चिल्ला रहा हूं। अब अधिकारी कर्मचारी इतने निरकुंश है। में क्या कंरू कोई मेरी सुनने ही तैयार नही है।
वेदांश सविता,पार्षद वार्ड क्रमांक 38
हमें उपर से पानी नहीं मिल रहा अब हम पानी कहा से दे। आप एई सहाब सचिन चौहान से बात करें। अगर वह पानी दे पाएंगे। तो ही हम पानी दे पांएगे।
गोविंद,जल शाखा प्रभारी शिवपुरी।
यह कुछ ऑपरेटर मक्कारी कर रहे है। हां पिछले कुछ दिनों से सतनवाडा फिल्टर प्लांट से दिक्कत आई थी अब तो वह भी खत्म हो गई है। अब पानी क्यों नहीं मिल रहा में पता लगवाता हूं।
सचिन चौहान,एई नगर पालिका परिषद शिवपुरी।
अध्यक्ष अभी मीटिंग में है। ऐसा नहीं हो सकता कि उन्हें पता हो और फिर भी समस्या का समाधान नहीं हो। में जैसे ही अध्यक्ष जी मीटिंग से फ्री होती है। उन्हें बताता हूं। शहर में पानी की समस्या नहीं होने दी जाएगी।
मुकेश शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा के पति