Picsart 24 08 21 15 05 48 193

​SHIVPURI की 108 जननी एम्बुलेंस से शराब की तस्करी कर रहे दो आरोपियों को ग्वालियर पुलिस ने किया गिरफ्तार

Picsart 24 08 21 15 05 48 193

शिवपुरी। खबर ​ग्वालियर जिले के डबरा क्षेत्र से आ रही है। जहां बेलगड़ा थाना पुलिस ने एक 108 जननी एंबुलेंस को शराब तस्करी करते हुए पकड़ा है। 108 एम्बुलेंस में अवैध रूप से शराब को भरकर ले जाया जा रहा था। बता दें कि 108 जननी एम्बुलेंस शिवपुरी के जिला अस्पताल सहित नरवर के स्वास्थ्य केंद्र से संचालित होती है। बेलगड़ा थाना पुलिस ने अवैध शराब को जब्त कर एम्बुलेंस के ड्राइवर सहित एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार बेलगड़ा थाना पुलिस ने एक 108 जननी एम्बुलेंस को मंगलवार रात भितरवार की ओर से आते हुए देवरी गांव के पास पकड़ा था। चेकिंग के दौरान 108 जननी एंबुलेंस CG04NS4196 से पुलिस 10 पेटी देशी शराब और 4 पेटी बियर की पकड़ी थी। पुलिस पड़ताल में पता चला कि 108 जननी एंबुलेंस में शिवपुरी जिले से शराब भरकर ग्वालियर के किसी क्षेत्र में तस्करी कर ले जाए जा रही थी।

image 2

बेलगड़ा थाना प्रभारी अजय सिंह सिकरवार ने बताया कि 108 जननी एम्बुलेंस के ड्राइवर सुरेंद्र रावत और एक अन्य रोशन रावत को पकड़ा है। जिनके द्वारा शराब तस्करी की जा रही थी। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से अवैध शराब के बारे में पूछताछ करने में जुटी हुई है।

मामले में शिवपुरी में 108 एम्बुलेंस के जिला कोआर्डिनेटर शुभम मिश्रा ने बताया कि यह जानकारी उन्हें भी आज सुबह मिली थी। जो 108 एम्बुलेंस शराब के साथ पकड़ी गई है, वह एम्बुलेंस वेंडर भरत शर्मा और सोहेब खान के द्वारा संचालित की जा रही थी। इस मामले की जानकारी प्रदेश मुख्यालय पर पहुंचा दी गई है। नियम विरुद्ध कार्य करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *