SHIVPURI में बाइक की टक्कर से बुजुर्ग की मौत: ग्वालियर में इलाज के दौरान तोड़ा दम, परिजनो का थाने के बाहर हंगामा, बाइक चालक पर FIR की मांग

शिवपुरी। खबर जिले के अमोला थाना क्षेत्र के जुग्गीपुरा गांव के पास 16 अगस्त की दोपहर एक बाइक ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी थी। आज, सोमवार को बुजुर्ग ने उपचार के दौरान ग्वालियर के अस्पताल में दम तोड़ दिया। इसके बाद परिजन बुजुर्ग के शव को एम्बुलेंस में रखकर अमोला थाने पहुंचे। यहां उनके द्वारा पहले से दर्ज FIR में बाइक चालक का नाम दर्ज करने की मांग की गई।
जानकारी के अनुसार मामौनी खुर्द के रहने वाले धर्मेंद्र लोधी ने बताया कि 16 अगस्त को उसके दादा कीरत सिंह लोधी भैंस चराने गए थे। इसी दौरान जुग्गीपुरा बाइक ने टक्कर मार दी थी। उसके दादा कीरत सिंह लोधी को उपचार के लिए पहले जिला अस्पताल बाद में ग्वालियर रेफर कर दिया गया था। जहां उनकी आज मौत हो गई।
मामले में अमोला पुलिस ने अज्ञात बाइक चालाक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि उस बाइक को सुरेंद्र परिहार चला रहा था। घटना के वक्त बाइक चालक सुरेंद्र के फोटो भी है। इसके बावजूद पुलिस ने अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसी मांग को लेकर आज सभी अमोला थाना पहुंचे।