Picsart 24 08 19 19 01 30 118

बैराड में रक्षाबंधन पर मिलावटी जहर का करोबार बड़े पैमाने पर जारी: प्रशासन सुस्त और मिलावटखोर मस्त

Picsart 24 08 19 19 01 30 118

प्रिंस प्रजापति@शिवपुरी। खबर जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां रक्षाबंधन पवित्र पर्व और इस त्यौहार के बीच दुकानदार लोगों को मिठाई दूध पनीर सहित ​विभिन्न खाद्य पदार्थो मेे मिलावट में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। दुकानदार लगातार नकली और मिलावटी जहर बेचकर अपनी जेब भरने में लगे हुए है। इससे पूर्व भी मिलावटखोरों के प्रकाशन के दौरान कुछ दिनों तक यह मिलावटखोर बंद हो गए थे। लेकिन अब फिर यह सभी मिलावटखोर सक्रिय है।

बता दे कि बैराड़ में मिलावटखोरी का काम बड़े पैमाने पर किया जाता है। यहां तक की बैराड़ में नकली दूध का कारोबार भी अपनी धांक जमा चु​का है। इस त्यौहार के पूर्व ही प्रशासन को खबरों के माध्यम से अलर्ट किया था। लेकिन प्रशासन और संबंधित विभाग ने खानापूर्ति और अपनी जेब भरी थी।

बैराड़ के शुक्ला के पास से पुराना बैराड़ गांव रोड़ पर स्थित दुकान बाबा श्याम दूध डेयरी का नकली पनीर बेचने का वीडियो वायरल भी हुआ था। बता दे कि इस दु​कानदार के द्धारा आज भी बड़े पैमाने पर बैराड़ को जहर बेचने का कार्य किया जा रहा है। बता दे कि दु​कानदार के द्धारा नकली अथवा मिलावटी दूध घी पनीर आदि घर पर ही तैयार किया जाता है जोकि बिना दूध के उत्पादन के साधनों के बड़े पैमाने पर कारोबार करना बिना मिलावटखोरी के संभव नहीं है।

बता दे कि वीडियो वायरल में बाबा श्याम दूध डेयरी पर व्यापारी के द्धारा स्वंय स्वीकार कर कहा था कि हम नकली पनीर बेचते है। इसके बाद वीडियो वायरल के बाद भी आज तक दुकानदार जहर बेचने में पीछे नहीं हट रहा है। नगर के व्यास कोठी अग्रवाल धर्मशाला पर स्थित डेयरियों पर भी मिलावटी घी और खाद्य सामग्री ​बेची जा रही है। सूत्रो से प्राप्त जानकारी के अनुसार अग्रवाल धर्मशाला रोड़ पर श्याम गोल्ड नामक डाल्डा युक्त घी बेचा जा रहा है।

इतना ही नहीं नगर के मुख्य बाजारों सहित कई गली मोहल्लों में डेयरियां संचालित है जोकि मिलावट का जहर बेच रहे है। संबंधित विभाग इन पर अंकुश लगाने में अक्षम है। बैराड़ में समयसीमा निकलने के बाद भी खाद्य पदार्थो को बेचने का कारोबार जारी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *