Picsart 24 08 19 17 05 58 018

रक्षा का सूत्र बंधवाने से पहले ही भाई चलबसा: बहन से राखी बंधवाने आए भाई की नदी में डूबने मौत, दूसरे दिन खोजा शव

Picsart 24 08 19 17 05 58 018

शिवपुरी। खबर जिले के पोहरी कस्बे में अपनी बहन से राखी बंधवाने आए भाई की नदी में डूबने से मौत हो गई। युवक रविवार की दोपहर नहाने के दौरान नदी में डूब गया था। जिसे आज (सोमवार) एसडीईआरएफ की टीम ने नदी से खोज निकाला। पोहरी पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवा दिया है।

जानकारी के अनुसार पोहरी तहसील में बाबू के पद पर पदस्थ चेतना तिवारी का भाई चित्रांश पुत्र अतुल तिवारी उम्र 19 साल करैरा से अपनी बहन के घर रक्षाबंधन के अवसर पर पोहरी रविवार को पहुंच गया था। लेकिन रविवार को वह बाइक पर सवार होकर पोहरी के करबला की नदी में नहाने चला गया था। बाद में उसके कपड़े, जूते और बाइक नदी किनारे मिले। पुलिस ने रविवार की शाम गोताखोरों की मदद से चित्रांश की तलाश की थी। लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका था।

आज सोमवार को शिवपुरी से एसडीईआरएफ की टीम ने पहुंचकर चित्रांश के शव को खोज निकाला। बता दें कि चित्रांश ग्वालियर में रहकर पढ़ाई कर रहा था। चित्रांश के माता पिता की मौत हो चुकी है। पिता की मौत के बाद उनकी बेटी चेतना तिवारी को अनुकम्पा नौकरी मिली थी। दोनों भाई-बहन अकेले थे और रक्षा बंधन के दिन राखी बंधाने आए भाई का शव मिलने से क्षेत्र में शोक की लहर है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *