Picsart 24 08 07 20 18 17 914

फसल बीमा कराने की तिथि बढ़ी: किसान भाई अब 16 अगस्त तक करा सकते हैं फसल का बीमा

Picsart 24 08 07 20 18 17 914

शिवपुरी। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत जिले में खरीफ मौसम की फसलों का बीमा किया जा रहा है। फसल बीमा कराने की तिथि बढ़ा दी गई है। अब किसान भाई 16 अगस्त तक अपनी फसल का बीमा करा सकते हैं। पहले फसल बीमा कराने के लिये 31 जुलाई अंतिम तिथि थी। बीमित फसलों को प्राकृतिक या स्थानीय आपदाओं व कीट पतंग इत्यादि से नुकसान होने पर किसानों को बीमा का लाभ दिया जाता है।

उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत जिले में पटवारी हल्का स्तर पर बाजरा व धान, तहसील स्तर पर तिल, ज्वार व मूँगफली तथा जिला स्तर पर उड़द फसलों को अधिसूचित किया गया है। किसानों के लिए खरीफ फसल में प्रीमियम दर अनाज, तिलहन, दलहन सभी फसलों के लिये बीमित राशि का 2 प्रतिशत जो भी कम हो वह मान्य होगी।

बाजरा की फसल के लिए प्रति हेक्टेयर बीमा धनराशि 26 हजार 620 रूपए है, जिसकी 2 प्रतिशत बीमांकन राशि रूपए 533 रुपए बनती है। इसी प्रकार धान फसल की बीमा धनराशि प्रति हेक्टेयर 45 हजार 800 रूपए, जिसकी 2 प्रतिशत बीमांकन राशि 920 रुपए होगी। ज्वार फसल की प्रति हैक्टेयर बीमा धनराशि 29 हजार 40 रूपए, जिसकी 2 प्रतिशत बीमांकन राशि 580 रूपए है। तिल फसल की प्रति हैक्टेयर बीमा धनराशि 22 हजार 990 रूपए, जिसकी दो प्रतिशत बीमांकन राशि रूपए 460 रूपए है। उड़द फसल की प्रति हैक्टेयर बीमा धनराशि 30 हजार 250 रूपए है, इसकी 2 प्रतिशत बीमांकन राशि 605 रूपए है।

अऋणी कृषक जिस बैंक में उनका खाता है, उस बैंक में जाकर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अपनी फसल का बीमा करा सकते हैं। साथ ही नजदीकी सीएससी (ग्राहक सेवा केन्द्र) एवं एआईसी के प्रतिनिधि के माध्यम से भी फसल का बीमा कराया जा सकता है। इसके अलावा क्रॉप इंश्योरेंस एप व फसल बीमा पोर्टल www.pmfby.gov.in पर भी बीमा कराने की सुविधा उपलब्ध है।

इन दस्तावेजों के आधार पर करा सकते हैं बीमा
किसान भाई आधारकार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति व भूमि संबंधित दस्तावेज (खतौनी) इत्यादि के आधार पर अपनी फसल का बीमा करा सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिये कृषि विभाग के नजदीकी कार्यालय, स्थानीय बैंक, सीएससी एवं एआईसी प्रतिनिधि से संपर्क किया जा सकता है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *