कींचड़ से परेशान महिलाएं पहुंची नप: CMO बोलते है कि कागज दिखाओ सभी अतिक्रमण में है, MLA से मदद की गुहार

प्रिंस प्रजापति@शिवपुरी। सरकार एक ओर जहां हर गली मोहल्ले में सड़क डालने का वादा कर रही है। बहीं बैराड़ में भ्रष्ट अधिकारियों की बजह से सरकार समस्त योजनाएं और क्रियानवयनों पर नगरपरिषद के द्धारा पानी फेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। बैराड़ के कई वार्ड ऐसे है जहां आज भी लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर है। गंदगी और जलभराव के कारण बीमारियों के बीच गिरे हुए है। और लगातार शिकायतों के बाद भी नगर परिषद का इस और कोई ध्यान नहीं है।
बताया गया है बर्तमान सीएमओ द्धारा पैसे न होने का हवाला देकर नगर के विकास को अवरूद्ध किया जा रही है। नगर परिषद बैराड़ क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 11,12,13 में कई गली मोहल्ले ऐसे है जहां नगर परिषद द्धारा आज दिनांक तक कोई सीसी निर्माण नहीं किया गया है। बरसात के मौसम के दौरान जिसका कामयाजा स्थानीय निवासियों को भुगतना पड़ रहा है। बच्चों को स्कूल जाने सहित आमजनों को पैदल चलने के लिए घुटनों तक पानी में निकलना पड़ रहा है। लेकिन जनता की सुध लेने कोई तैयार नहीं है।
बुधवार को सुबह 10 बजे वार्ड क्रमांक 11 की महिलाएं बच्चों सहित रास्तो में हो रहे जलभराव और कींचढ़ से परेशान होकर नगर परिषद बैराड़ पहुंचे। उनकी मांग थी कि हमारे रास्ते में टेंडर के बाद भी सीसी निर्माण नहीं हुआ है उसे कराया जाए। वार्डवासियों का कहना है कि सीएमओ महेश जाटव कहते है कि तुम अतिक्रमण में रह रहे हो और डरा धमकाकर भगा दिया जाता है। इतना ही नही रहवासियों से सीएमओ द्धारा अपने निवासों के कागज भी मांगे जाते है। जबकि सीएमओ साहव को पता होना चाहिए की बैराड़ नगर नोटरियों पर ही बसा है। इतना ही नहीं सीएमओ साहब को यह भी पता होना चाहिए कि सरकार के आदेश अनुसार अगर आबादी क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति लंबे समय से 20 सालों से निवास करने बाला बहां का कब्जादारी हो जाता है।
रहवासियों ने कहा कि अगर हम अतिक्रमण में रह रहे है तो फिर जिन वार्डो और मोहल्लों के रास्तो में सीसी निमार्ण की सुविधा है क्या वह सभी रजिस्ट्री के है। इस तरह से लोगों को डराकर उनकी समस्या का निवारण न कर मुख्य नगर परिषद अधिकारी अपने काम से पीछा छुड़ा रहे है। ऐसे में हमें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
वार्ड क्रमांक 11 के शानिदेव मंदिर के रास्ते के रहवासियों ने बताया कि हम कई सालों से इस समस्या से जूझ रहे है। हमारे रास्ते का टेंडर भी हो चुका है वावजूद इसके कोई सुनवाई नहीं हो रही है आज भी हम कींचढ़ के बीच बीमारियों का घर बनाकर जी रहे है। ऐसे में न कोई जनप्रतिनिध हमारी सुन रहा है। नाहिं कोई अधिकारी अब केवल पोहरी विधायक से मदद की उम्मीद है। बहीं वार्ड क्रमांक 12 और 13 में गुरूकृपा स्कूल के पास भी रहवासी समस्या से जूझ रहे है। उन्होने बताया कि कई बाद शिकायतों के बाद भी कोई ध्यान देने को तैयार नहीं है और हम सभी नारकीय जीवन जीने को मजबूर है।
क्या बोले पार्षद
वार्ड क्रमांक 11 के पार्षद पूरन राठौर का कहना है कि टेंडर के बाद इंजीनियर ठेकेदार को कई बार अवगत करा चुका हू। सीएमओ महेश जाटव को भी कई बार मैने और वार्डवासियों ने अवगत करा दिया है। वावजूद इसके कोई सुनवाई नहीं हुई है, बांकि ऐसा नहीं है कि काम नहीं हो रहा है। जिन वार्डो में राजनीतिक रूप से मजवूत पार्षद और सक्षम लोग है बहां काम आज भी हो रहा है। लेकिन हमारे वार्ड में कई वार कहने के वावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
इनका क्या कहना है
हम वार्ड क्रमांक 11 के निवासी है। हम शनिदेव मंदिर के पास रहते है जहां श्रद्धालु भी शनिदेव मंदिर पर दर्शन हेतु आते है। लेकिन रास्ता इतना खराब है कि श्रद्धालु और रहवासियों का पैदल चलना मुश्किल हो रहा है। लगातार शिकायतो के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। बीते दिनो पूर्व वार्ड की महिलाओं ने एकत्रित होकर सीएमओ को समस्या से अवगत कराया था लेकिन सीएमओ का कहना था कि कागज दिखाओ, सभी अतिक्रमण में है।
लक्ष्मणानंद महाराज, पुजारी शनिदेव मंदिर निवासी वार्ड क्रमांक 11
हम सालो से जिस जमीन पर रह रहे है उस जमीन को अतिक्रमण का कहकर उसे विकास से वंचित कर सीएमओ द्धारा हमें डरा धमकाया जा रहा है। हम रास्ते की बजह से काफी परेशान है। चुनाव के समय जनप्रतिनिधि आते है और बोट मांगते है लेकिन अब हमारी समस्याओं को सुनने बाला कोई नेता और अधिकारी कर्मचारी नहीं है। हमारी पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह से मांग है कि हमारी समस्या से निजात दिलाया जाए।
बैजू जाटव, निवासी वार्ड क्रमांक 11
स्कूली बच्चो से लेकर नागरिको तक का पैदल चलना मुश्किल हो रहा है। लगातर कई बार वार्डवासियों के साथ इसकी शिकायत दर्ज कराई है। पानी पीने के टेंकर भी इन रास्तो में आने से कतराते है और पानी की समस्या आ रही है। इतना ही नहीं नित्य उपयोगी सामान लाने में भी कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है अगर हमारी सुनवाई नहीं हुई तो हम धरना देंगे और तब तक नहीं उठेगें जब तक हमारी कोई सुनवाई नहीं होगी।
धर्मेंद्र बर्मा, निवासी वार्ड क्रमांक 12