लुकवासा स्वास्थ्य केन्द्र के बिजली के तारों में उलझ गया सांप, हडकंप, बॉर्ड में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, एक्सपाईरी डेट के रखे थे अग्निशामक यंत्र

कोलारस। खबर जिले के कोलारस तहसील के लुकवासा क्षेत्र से आ रही है। जहां आज स्वास्थ्य केन्द्र में सांप घुसने से भगदड मच गई। यह भगदड इतनी जबरदस्त थी कि सांप बचने के लिए बिजली विभाग के बोर्ड में जा घुसा। सांप घुसने से बोर्ड में लाईट के तार टकरा गए और भयकंर फाल्ट के साथ आग लग गई। स्वास्थ्य केंद्र में भड़की आग को देखकर भर्ती मरीजों में डर का माहौल व्याप्त हो गया। इसी दौरान स्वास्थ्य केंद्र के बाहर एक 108 एंबुलेंस खड़ी हुई थी जिसके चालक ने अग्निशमन यंत्र का इस्तेमाल करते हुए समय पर आग पर काबू पा लिया।

जानकारी के अनुसार बीते रोज लुकवासा के स्वास्थ्य केन्द्र में अचानक एक सांप आ गया। सांप को देखकर वहां मौजूद मरीजों में भगदड मच गया। यहां बता दे कि लुकवासा नगर की आबादी लगभग बीस हजार की है इसके अतिरिक्त आस पड़ोस में कम से कम 50 गांव ऐसे हैं, जहां मरीज पहले लुकवासा के स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचते हैं। बावजूद इसके सुरक्षा की दृष्टि के लिहाज से स्वास्थ्य केंद्र में एक भी अग्निशमन यंत्र चालू हालत में उपलब्ध नहीं थी। ऐसी स्थिति में अगर एंबुलेंस चालक अपनी सूझबूझ दिखाते हुए आग पर काबू नहीं पाता तो बड़ी घटना भी घटित हो सकती थी।

बीएमओ नरेंद्र दांगी का कहना है कि लुकवासा स्वास्थ्य केंद्र में लगे अग्निशमन यंत्र एक्सपायरी डेट निकल चुकी है। स्वास्थ्य केंद्र में नए अग्निशमन यंत्रों को लाने के लिए ऑर्डर भी कर दिए हैं। आगामी समय में इस व्यवस्था को और भी बेहतर बनाए जाने के प्रयास किए जाएंगे। लेकिन इस हल्की सी घटना ने भी स्वास्थ्य विभाग की पोल खोल कर रख दी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *