तेज बरसात के बीच नदी के उफान में बाइक सहित बह गया गोविंद: BIKE छोड़कर बचाई जान, बाईक बह गई

शिवपुरी। जिले में लगातार हो रही बरसात के दौरान पोहरी अनुविभाग के सालोदा रोड़ पर हरि निवास खेड़ा गांव के पहले भौराई नदी पर बने रपटे पर नदी का पानी ऊपर बहने की वजह से एक बाइक सवार मौसमी नदी के बहाव में वह गया। बताया गया हैं कि मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बाइक सवार को तेज बहाव में बाइक छोड़ने की कई आवाजें लगाईं थी।
इसके अलावा ट्रैक्टर से बाइक सवार को बचाने का प्रयास भी किया था। हालांकि, बाइक सवार मय बाइक के तेज बहाव में वह गया। हालांकि, कुछ दूर बाद बाइक सवार ने बाइक छोड़ी तब कही जाकर वह पानी के बहाब से से बाहर निकल सका। लेकिन उसकी बाइक बह गई। बाइक सवार गोविंद परिहार पुत्र राम दयाल परिहार वेधारी पंचायत के खेड़ा गांव का रहने वाला बताया गया हैं।
बता दें कि पिछले 24 घंटे में 26 मिमी बारिश दर्ज हो चुकी हैं। जबकि इससे पिछले तीन दिनों में भी महज 21 मिमी बारिश हुई थी। शिवपुरी जिले में अब तक 514.60 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है। जिले में पिछले वर्ष आज दिनांक तक 472.93 मि.मी.औसत वर्षा हुई थी। भू-अभिलेख शिवपुरी के अधीक्षक ने बताया कि जिले की औसत वर्षा 816.3 मिमी है।
पिछले साल जिले में कुल 836.54 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई थी। उन्होंने बताया कि अभी तक शिवपुरी में 451.40 मि.मी., बैराड़ में 468 मिमी, पोहरी में 515 मिमी, नरवर में 603 मि.मी., करैरा में 364.50 मि.मी., पिछोर में 542 मि.मी, कोलारस में 685.30 मिमी, बदरवास में 527.20 मिमी और खनियाधाना में 475 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है।
