खेत पर काम कर रही महिला को जंगल में लेजाकर किया RAPE: पुलिस ने 6 घंटे के भीतर दबौचा आरोपी

शिवपुरी। एक महिला के साथ रेप कर जान से मारने की धमकी देने के आरोपी को पुलिस ने मात्र 6 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने महिला को जंगल में लेजाकर महिला के साथ खुले में रेप की बारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने महिला की शिकायत पर से आरोपी पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी।
जानकारी के अनुसार रन्नौद थाना क्षेत्र के रामपुरा गांव की रहने बाली एक महिला ने बीते रोज थाने पहुंचकर बताया कि बह खेत पर काम करने के बाद खेत पर बनी पाटौर में सो रही थी। तभी बहां गांव का ही रविन्द्र आया जिसे में जानती थी। बह मुझे पास ही जंगल में ले गया और उसने मेरे साथ जबरदस्ती रेप की बारदात को अंजाम दिया। आरोपी ने किसी को बताने या थाने में रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी दी।
इसके बाद पीड़ित फरियादिया ने आरोपी निवासी रामपुरा थाना रन्नौद के विरुद्ध रेप करने व जान से मारने की धमकी देने की पर धारा 64(1) व 351(3) बीएनएस का के तहत दर्ज कर थाना प्रभारी रन्नौद उनि अरविंद सिंह चौहान एवं उनकी पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास करते हुये कायमी के 6 घंटे के अंदर आज दिनाँक 01 अगस्त को आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रन्नौद उप निरीक्षक अरविन्द सिंह चौहान, सउनि ब्रजमोहन सेलर, सउनि संदीप कुजूर, रणवीर सिंह यादव, गोरे सिंह जादौन, आ राजवीर पवैया, महेश पटेलिया की सराहयनीय भूमिका रही है।