SHIVPURI NEWS – भागवत पंडाल में नशेड़ियों ने मचाया उत्पाद: पुलिस ने जुलूस निकालकर भेजा जेल

शिवपुरी। खबर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां सार्वजनिक जगहों पर नशे के हाल में उत्पाद करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कोतवाली पुलिस की तरफ से किए जा रहे हैं। एक दिन पहले रील बनाने के लिए ट्रैफिक को रोकने वाले शौकीन को कोतवाली पुलिस जेल भेज चुकी हैं। वहीं आज मंदिर में हो रही एक भागवत कथा के पंडाल के बाहर दो अराजकतत्वों को उत्पाद मचाना भारी पड़ गया। कोतवाली पुलिस ने मौके से पकड़कर दोनों आरोपियों को शांति-भंग की धाराओं में जेल भेज दिया हैं।
बता दें न्यायालय ले जाते वक्त कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपियों का जुलूस भी निकाला। इस दौरान दोनों अराजकतत्व अपनी गलती के लिए माफी मांग रहे थे। इसके साथ ही उनका कहना था कि ऐसे गलती वह अब कभी नहीं करेंगे। कोतवाली प्रभारी रोहित दुबे ने बताया कि राजेश्वरी रोड़ कैला माता-मंदिर पर दो युवकों द्वारा नशे के हाल में उत्पाद मचाने की सूचना मिली थी।
सूचना के बाद तत्काल पुलिस को भेज दोनों युवकों को पकड़ा था। कोतवाली में पूछताछ के दौरान एक ने अपना नाम राजेश जाटव पुत्र बाबूलाल जाटव उम्र 32 साल और दूसरे ने अपना नाम विट्टू उर्फ अजय पुत्र राम किशन जाटव बताया था। दोनों आरोपियों ने शराब पी रखी थी। पुलिस ने दोनों के खिलाफ शांति-भंग की धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया था। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया हैं।