Picsart 24 07 30 14 41 38 100

बेटी की LOVE-STORY की VIDEO वायरल कर BF की हत्या कर फांसी पर लटकाया है: SP के पास पहुंचा प्रेमी का भाई

Picsart 24 07 30 14 41 38 100

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है। जहां अपने भाई की षडयंत्र रचकर कूट रचना करके उसकी निर्मम से हत्या कर संकरकुआ के जंगल में रोड़ किनारे गमचे से गर्दन में फसाकर हत्या कर पेड़ से लटका देन का आरोप लगाया है। बताया कि घटना के बाद थाना अमोला में शिकायत करने पर कोई सुनवाई नहीं हुई इसलिए दोषी आरोपीगणों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही करते हुये गिरफ्तार कर जेल भिजवाये जाने तथा जान माल की सुरक्षा करने की मांग को लेकर एसपी से गुहार लगाई है।

जानकारी के अनुसार रविंद्र गुर्जर पुत्र विशाल सिंह गुर्जर निवासी ग्राम दीवट थाना अमोला ने एसपी को आवेदन देते हुए बताया कि मेरा भाई पुष्पेन्द्र गुर्जर दिनांक 21 जुलाई 2024 सुबह 9 बजे घर से निकला तथा मेरे चाचा के पुत्र संदीप गुर्जर को फोन आया कि पुष्पेन्द्र को मोहन सिंह सहित व उसके परिवार के लोग व मामा के लड़के बेरहमी से मार रहे है। इसके बाद रविंद्र व परिजन ग्राम के मोहनसिंह गुर्जर के घर पर गये थे तो कोई नही मिला जब खेत पर गये तो मोहनसिंह व उसके परिजन के द्वारा भयभीत होकर कहा था कि पुष्पेन्द्र को हमनें तीन माह से नहीं देखा है और जानकारी नहीं हैं।

उसके बाद परिजनो व रविंद्र ने अपने भाई को ढूढने का हर संभव प्रयास किया किंतु भाई का गांव में देर रात तक कोई सूचना नहीं मिली तथा उसी दिन सोशल सेनवर्किंग साईड पर पुष्पेन्द्र व मोहनसिंह की पुत्री रूचि की प्रेमप्रसंग की वीडियो मोहनसिंह गुर्जर के द्वारा वायरल की गयी क्योंकि पुष्पेन्द्र और उसकी पुत्री रूचि एक दूसरे से प्रेम करते थे। इसके बारे में ग्रामवासियों को पूर्ण जानकारी है।

रविंद्र ने बताया कि मुझे पूर्णतः विश्वास है कि मेरे भाई पुष्पेन्द्र की आरोपीगण मोहनसिंह पुत्र पन्ना गुर्जर, कल्ली, बल्ला पुत्रगण मोहनसिंह गुर्जर, चाचा लखन पुत्र पन्नलाल गुर्जर निवासीगण ग्राम दीवट थाना अमोला, मामा का पुत्र रामवीर, सतेन्द्र पुत्रगण मोहरसिंह गुर्जर निवासीगण ग्राम करमई थाना अमोला जिला शिवपुरी के द्वारा षड्यंत्र रचकर कूट रचना करके प्लानिंग करके मेरे भाई की हत्या कर दी है और हत्या को हादसा बताया गया है।

बताया कि मेरे भाई की सूचना दिनांक 23 जुलाई को मिली कि मेरा भाई संकरकुआ के जंगल में रोड किनारे गमचे से गर्दन में फसाकर हत्या कर पेड़ से लटकी हुई हालत में मिला है। जब रविंद्र व उसके परिजन द्वारा थाना अमोला में आरोपीगण के विरूद्ध शिकायत की गयी तो कोई सुनवायी नहीं हुई और न ही पंचनामा बनाया गया है और न ही आरोपीगण के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया।

बताया कि आरोपीगण गांव में दबंग है और संख्याबल में अधिक है धनबल से संपन्न है और राजनैतिक प्रभाव वाले व्यक्ति है इसलिए मेरे भाई की हत्या के मामले में कोई रिपोर्ट आरोपीगण के विरूद्ध दर्ज नहीं की गयी। बताया कि हम गरीब होकर कृषि कार्य कर अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करते है। तथा भयभीत है कि हमारे परिवार में किसी अन्य के साथ कोई घटना घटित होती है तो उसका जिम्मेदार आरोपीगण को ही माना जाए।

एसपी को आवेदन देते हुए मांग की है कि मेरे भाई पुष्पेन्द्र गुर्जर के मोबा नंबर की लोकेशन ट्रेस कर बरामद कर तलाश करायी जाए। मेरे भाई की हत्या करने वाले दोषी आरोपियों को गिरफ्ताकर कर कठोरता से पूछतलाश करागी जाकर दोषियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही करते हुये जेल भिजवाने और अपने परिवार को सुरक्षा दिलाए जाने की मांग की है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *