Picsart 24 07 29 19 38 13 308

चमरौआ में 31 जुलाई को आयोजित होगा श्री खाटू श्याम महोत्सव

Picsart 24 07 29 19 38 13 308

शिवपुरी। जिले की खनियाधाना तहसील के ग्राम चमरौआ में तीसरी बार श्री खाटू श्याम महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है खाटू श्याम मित्र मंडल चमरौआ ने बताया कि इस वर्ष भी 31 जुलाई बुधवार को ग्राम चमरौआ के श्री राम जानकी मंदिर प्रांगण में तृतीय वार्षिक श्री खाटू श्याम महोत्सव का आयोजन हो जाने जा रहा है जिसकी तैयारी पूर्ण हो गई हैं।

इस महोत्सव में बाबा के मनमोहक दरबार में पावन अखंड ज्योति जलने के साथ-साथ पुष्प वर्षा, इत्र वर्षा, मनोहारी श्रृंगार के साथ-साथ भक्ति भाव संगम के लिए ऋषिका ठाकुर ग्वालियर ,शिवानी शर्मा आगरा एवं आशीष शर्मा आगरा से आ रहे हैं जो अपने मनमोहन संकीर्तनों के द्वारा बाबा के भक्तों का मन मोहेंगे वही म्यूजिक के लिए सागर म्यूजिक ग्रुप आगरा दीपक आर्ट्स ग्रुप आगरा एवं श्री खाटू श्याम दरबार के लिए श्री श्याम प्रेमी परिवार भांडेर से आ रहे हैं।

महोत्सव स्थल से 5 किलोमीटर पहले रेडी चौराहा से आयोजन के शुभारंभ के लिए पैदल खाटू श्याम निशान यात्रा होगी श्री खाटू श्याम मित्र मंडल चमरौआ द्वारा सभी क्षेत्रवासियों से महोत्सव में पधार कर धर्मलाभ लेने की अपील की है

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *