तलैया मोहल्ला बना कट्टू पशुओं का मिनी मुख्यालय,आज फिर पकडे क्रूरता से भरे पशु,कटने आगरा ले जा रहे थे

शिवपुरी। बीते लंबे समय से देहात थाना क्षेत्र का तलैया मोहल्ला पशु क्रूरता का अड्डा बना हुआ है। यहां से लगातार कट्टू बाहनों को भरकर कटने के लिए भेजा जाता रहा है। यहां कई बार प्रशासन कार्यवाही करता रहा है। परंतु सफेदफोश नेताओ के चलते इन माफियाओं को हर बार सरंक्षण मिल जाता है। जिसके चलते यह बच जाते है। आज फिर बूचडखाने कटने जा रहे 11 पशुओं को पुलिस ने इन माफियाओं के चंगुल से मुक्त कराया है।
देहात थाना प्रभारी जीतेन्द्र मावई ने बताया कि शुक्रवार रात दस बजे के एक व्यक्ति ने लोडिंग वाहन में क्रूरता से मवेशियों को भरकर ले जाने की सूचना दी थी। सूचना के तत्काल बाद पुलिस टीम को रवाना किया था। इस दौरान पुलिस ने एक पिकअप लोडिंग वाहन MP07GB0416 को रोका गया था। इस दौरान एक व्यक्ति वाहन से उतरकर भाग गया था। लेकिन ड्राइवर को पुलिस ने पकड़ लिया था। लोडिंग वाहन की तलाशी ली गई थी। लोडिंग वाहन में पार्टीशन कर 9 बडी भैंस व 2 छोटी भैंस कुल 11 नग ठूंस-ठूंस कर भरे हुए थे।
पूछताछ में ड्राइवर ने अपना नाम नफीस पुत्र अहसान शाह उम्र 30 साल व भागने वाले का नाम सरीफ कुरैशी बताया था। दोनों पुरानी शिवपुरी के तलैया मोहल्ले के रहने वाले हैं। पुलिस ने सभी भैंसों को रात में ही गौशाला भिजवा दिया था। पुलिस ने लोडिंग वाहन को जब्त कर दोनों आरोपी नफीस पुत्र अहसान शाह और सरीफ कुरैशी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
तलैया मोहल्ला बना कट्टू वाहनों को भरने का सेमी मुख्यालय
गौरतलब है कि पुरानी शिवपुरी के तलैया मोहल्ला से जिले से बाहर मवेशियों को कट्टू वाहनों में भरकर बूचड़खाने पहुंचाने का काम किया जाता रहा है। इससे पहले भी अलग-अलग थानों में पुलिस ने तलैया मौहल्ला से कट्टू वाहनों में भरकर ले जाए जा रहे मवेशियों को पकड़ा है। बता दें कि पकड़ा गया नफीस पुत्र अहसान शाह पूर्व से पशु क्रूरता से जुड़े अपराधों में संलिप्त रहा है। लेकिन आज देहात थाना पुलिस ने इस काले काम के मुख्य आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
