BJP नेता किशन सिंह रावत का 24 साल का बेटा गायब,सुबह होटल जाने की कहकर निकला था

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के पडोरा सडक की है। जहां भाजपा के नेता किशन सिंह रावत का 24 साल का बेटा सुबह 9 बजे से लापता हो गया है। परिजनों ने उसे हर संभव जगह तलाश किया परंतु बेटे का कही भी कुछ पता नहीं चल सका है। बताया गया है कि सोमेश रावत उम्र 24 साल सुबह 9 बजे घर से परिजनों से होटल जाने की कहकर निकला था। परंतु उसके बाद बापस नहीं लौटा। अगर यह किसी को दिखाई दे तो तत्काल इस नंबर पर सूचित करें। संपर्क सूत्र 8839741651
Advertisement
