Picsart 24 07 23 22 08 27 994

SHIVPURI NEWS-एंबुलेंस चालक ने प्रसूता को घर छोड़ने के एवज में मांगी एक हजार की रिश्वत: जिला अस्पताल में जमकर चला हंगामा

Picsart 24 07 23 22 08 27 994

शिवपुरी। खबर जिला अस्पताल से है। जहां एक प्रसूता को डिलीवरी के बाद उसके गांव छोड़ने की एवज में 108 एंबुलेंस चालक ने एक हजार रुपए की मांग की। इस पर प्रसूता के परिजनों ने 500 रुपए दे भी दिए, लेकिन चालक एक हजार रुपए के लिए अड़ गया। इस बात को लेकर परिजनों ने जिला अस्पताल में हंगामा कर दिया। हंगामा होने के बाद चालक ने परिजनों को पैसे वापस कर दिए।

जानकारी के अनुसार खनियाधाना के ग्राम ननदवारा निवासी भान कुंवर जाटव ने बताया कि उसके बहू की डिलीवरी हुई थी। सोमवार को उसे वापस घर ले जाना था। इसके लिए हमने 108 एंबुलेंस को बुलाया तो उसका चालक सोनू जाटव ने उससे घर छोड़ने की एवज में अवैध रूप से एक हजार रुपए मांगे। इस पर भान कुंवर ने चालक को 500 रुपए दिए और कहा कि अब तुम मुझे घर छोड़ आओ लेकिन चालक एक हजार रुपए लेने पर अड़ गया। बाद में इसी बात पर से हंगामा हो गया और काफी देर हंगामा होने के बाद चालक ने अपनी गलती मानी और महिला को पैसे वापस करते हुए माफी मांगते हुए आगे से ऐसा न करने की बात कही।

इस मामले में सिविल सर्जन बीएल यादव का कहना हैं कि इन सभी चालक व इनकी कंपनी को किमी के हिसाब से पूरा पैसा मिलता है। इसके बाद भी अगर यह ऐसी हरकतें करते हैं तो शिकायत आने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *