Picsart 24 07 21 13 47 40 289

SHIVPURI NEWS-10वीं कक्षा की छात्रा का रास्ता रोककर किया प्रपोज,मांगा मोबाईल नंबर,मजनू के खिलाफ FIR

Picsart 24 07 21 13 47 40 289

शिवपुरी। जिले में एक मजनू को छात्रा को प्रपोज करना महंगा पड़ गया। बता दे कि मनचले ने 10वी कक्षा की छात्रा का हाथ पकड़कर उसके साथ छेड़छाड़ की है, छात्रा से माबाईल नंबर मांगा रहा था और आए दिन उसे परेशान करता था। मनचले ने छात्रा का स्कूल जाना दुश्वार कर रखा था। छात्रा की शिकायत पर बदरवास पुलिस ने मनचले के खिलाफ छेडछाड़ सहित पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार 14 साल की छात्रा ने परिजनों के साथ बीते शाम बदरवास थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वह 10वीं कक्षा की छात्रा है। पिछ्ले कई दिनों से ऐनवारा गांव का रहन वाला सौरभ धाकड़ स्कूल जाते वक्त पीछा कर उसे परेशान कर रहा था। लेकिन 19 जुलाई की शाम जब वह स्कूल से वापस लौट रही थी तभी सौरभ ने पीछे से उसका हाथ पकड़ लिया और मोबाइल नंबर मांगने लगा था। उसने हाथ छुड़ा भाग कर अपने आप को बचाया।

इसके बाद छात्रा ने सारी बात अपने परिजनों को बताई। परिजनों छात्रा को लेकर बदरवास थाने पहुंचे। जहां छात्रा की शिकायत पर बदरवास थाना पुलिस ने आरोपी सौरभ के खिलाफ धारा-74, 78 बीएनएस, 7/8 पॉक्सो एक्ट,3(1)(w)(i),3(2)(VA) एस.सी./एस.टी.एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *