शासकीय महाविद्यालय खनियाधाना में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत लगाए पौधे

शिवपुरी। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री एवं प्रदेश मुख्यमंत्री जी द्वारा किये गये आव्हान एक पेड़ माँ के नाम’ के तहत शासकीय नवीन महाविद्यालय खनियाधाना के प्रांगण में राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई द्वारा महाविद्यालयीन स्टॉफ द्वारा शीशम के पौधों का रोपण किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं को पौधों की देखभाल के लिए महाविद्यालय के NSS कार्यक्रम अधिकारी/प्राचार्या डॉ. मनोरमा पराशर के द्वारा शपथ दिलायी गई। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा ग्रामीणों को पौधरोपण से होने वाले लाभ के विषय मे बताया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के जनभागीदारी समिति के विधायक प्रतिनिधि श्री अमित यादव द्वारा भी अपनी माता के नाम भी एक पौधा लगाया गया।
Advertisement
