Picsart 24 07 20 17 12 59 772

झांसी से शिवपुरी लौट रहे थे दंपत्ति: ​कट्टा अड़ाकर जेवरात व मोबाइल सहित नगदी की लूट, अंकुश और प्रिंस को गिरफ्तार

Picsart 24 07 20 17 12 59 772

शिवपुरी। खबर जिले के दिनारा थाना क्षेत्र से आ रही है। दिनारा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जहां लूट के दो आरोपियो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने घटना मे प्रयुक्त मोटर साइकल व लूटा गया माल भी बरामद किया है। बता दे कि आरोपियो ने कट्टा अड़ाकर नगदी और जेबरात सहित मोबाईल की लूट की थी। जिन्हे आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार बीते 18 जुलाई ​को विनय पाण्डेय पुत्र जगदीश प्रसाद पाण्डेय उम्र 40 साल निवासी ग्राम दावरभाट थाना करैरा द्वारा अपनी पत्नि के साथ मे झांसी से अपने घर दावरभाट जाते समय खुदावली से दावरभाट के कच्चे रास्ते पर अज्ञात लूटेरो द्वारा कट्टा अडाकर फरियादी से मारपीट कर 10 हजार रूपये, सोने का मंगलसूत्र, सोने की चैन व कान का एक सोने का बाला एंव दो मोबाइल लूट की थी। जिसकी शिकायत पर से थाना दिनारा में धारा 309(6) भारतीय न्याय सहिंता व 11/13 एमपीडीपीके एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया।

इसके बाद आज शनिवार को मुखबिर की सूचना पर से अलगी बगेदरी रोड पर से आरोपी अंकुश पुत्र भाईसाहब यादव उम्र 24 साल निवासी ग्राम सिमरा थाना रक्सा जिला झांसी व आरोपी प्रिंस राजा पुत्र राजपाल सिंह बुन्देला उम्र 21 साल निवासी ग्राम सेंगवाँ थाना थरेट जिला दतिया को गिरफ्तार किया गया एंव आरोपीगणो के कब्जे से लूटे गये माल मे आरोपीगणो के हिस्से में आया सोने का एक बाला व कुल 2100 रूपये व घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटर साइकल को जप्त कर आरोपीगणो को गिरफ्तार किया गया है।

उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी दिनारा उनि विनोद भार्गव, उनि रामानंद पौचोरी चौकी प्रभारी थनरा, सउनि विनोद गौतम, सउनि विवेक भट्ट, रामपाल जाट, अरविंद माझी, धर्मेन्द्र लोधी, रूपेन्द्र यादव, आशीष शर्मा, रामअवतार लोधी, मनीष कुमार, सैनिक विशाल शर्मा की सरहानीय भूमिका रही।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *