Picsart 24 07 19 22 03 03 081

SHIVPURI NEWS – IFMIS को लेकर जिले के DDO का तीन चरणों में हुआ प्रशिक्षण: 38 DDO गैरहाजिर, जबाव तलव

Picsart 24 07 19 22 03 03 081

शिवपुरी। यूं तो हम अपने घर के लिए भी पैसे का भुगतान और समायोजन आवश्यकता के आधार पर निर्धारित कार्यों के लिए करते हैं, लेकिन सरकारी धन के मामले में हमारी जबावदेही और अधिक हो जाती है क्योंकि सरकारी धन हमारी मिल्कियत नहीं है इसे वित्तीय निर्देशों के अनुसार उसी हैड में खर्च किया जाना चाहिए जिसके लिए यह राशि हमें आवंटित की गई है, यह बात शुक्रवार को ई-दक्ष केन्द्र में जिले के सभी विभागों के डीडीओ व लेखापाल के तीन चरणों में आयोजित प्रशिक्षण के दौरान सहायक कोषालय अधिकारी ऐश्वर्य शर्मा ने कही।

बता दें कि वित्त एवं कोष लेखा के आयुक्त व कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशों के क्रम में आईएफएमआईएस प्रशिक्षण में डीडीओ को सॉफ्टवेयर के सटीक व नियमानुसार उपयोग को लेकर आयोजित किया गया था। इस प्रशिक्षण में सहायक कोषालय अधिकारी मोहित कुशवाह ने विभिन्न डीडीओ की न केवल तकनीकी समस्याओं का समाधान किया, बल्कि उन्हें डिजीटन स्क्रीन के माध्यम से समझाया भी। वहीं सहायक पेंशन अधिकारी नरेन्द्र सिंह रघुवंशी ने एनपीएस के गुमशुदा कटोत्रे को लेकर पूछे गए प्रश्रों पर बताया कि आईएफएमआईएस साइड पर अब ऐसे कटोत्रों के संबंध में मॉड्यूल अपडेट कर दिया गया है जहां चालान की स्थिति देखी जा सकती है।

ऐसे प्रकरणों का भुगतान रिफण्ड के द्वारा कोषालय के माध्यम से किया जा सकता है। इसी तरह पेंशन संबंधित प्रश्रों का भी इस बैठक में रघुवंशी ने निदान किया। यह पूरा प्रशिक्षण जिला कोषालय अधिकारी छवि जैन बिरमानी के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया था।

38 डीडीओ गैरहाजिर, जबाव तलब
इस महत्वपूर्ण प्रशिक्षण के लिए जिले के सभी विभागों में शामिल 108 डीडीओ व उनके अधिनस्थ लेखापाल व लिपिक को अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने दिए थे। बावजूद इसके शुक्रवार को आयोजित तीन चरणों के इस प्रशिक्षण में 38 डीडीओ नहीं पहुंचे। इस लापरवाही को गंभीरता से लिया गया है और ऐसे डीडीओ के खिलाफ नोटिस जारी कर जबाव तलब किया जा रहा है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *