चलते ट्रक का निकला पहिया: ​केमिकल से भरा ट्रक पलटा, हाईवे पर फैल गया कैमिकल

करैरा। खबर जिले के करैरा अनुविभाग के दिनारा थाना क्षेत्र के फोरलेन हाईवे से आ रही है। जहां आज केमीकल से भरा ट्रक टायर निकल जाने के चलते अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे के बाद फोरलेन पर केमिकल बिखर गया। इस हादसे से हाईवे पर जाम के हालात निर्मित हो गए। पुलिस ने हाईवे पर एक तरफ बेरीकेट लगाकर रूट को डायवर्ड किया और उसके बाद जाम खुलवाया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार ट्रक चालक अब्दुल रहमान निवासी सिद्धार्थनगर उत्तरप्रदेश ने बताया कि वह मुंबई से ट्रक में केमिकल को भरकर नेपाल जा रहा था। इसी दौरान दिनारा थाना क्षेत्र के फोरलेन पर फूलामाई के पास ट्रक का पहिया हाईवे पर बने गड्ढे में गिरने की वजह से पहिया ट्रक से निकलकर अलग हो गया जिसके बाद ट्रक बेकाबू होकर हाईवे पर पलट गया। ट्रक पलटने के बाद ट्रक में भरे केमिकल के ड्रम सड़क पर बिखर गए जिससे घंटों फोरलेन हाईवे की एक पट्टी का आवागमन प्रभावित रहा। दिनारा थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *