SHIVPURI NEWS – पचास हजार की अवैध शराब के साथ एक हिस्ट्रीशीटर आरोपी को किया गिरफ्तार

शिवपुरी। खबर जिले के खनियांधाना थाना क्षेत्र से आ रही है जहां पुलिस ने अवैध हाथभट्टी की कच्ची शराब के बिरूद्व कार्यवाही करते हुए 100 लीटर शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी पर पूर्व से 16 केस दर्ज है।
जानकारी के अनुसार बीते रोज मंगलवार शाम को थाना खनियाधाना पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि पिछोर खनियाधाना रोड़ पर नर्सरी के पास एक व्यक्ति हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब कही बेचने के उद्देश्य से किसी का इंतजार कर रहा है। उक्त सूचना पर से ओढ़ी खनियाधाना रोड़ निर्माधीन नहर के पुल के पास ग्राम ओढ़ी पर दविश दी गई।
बताया कि दबिश के दौरान आरोपी जीतू उर्फ जितेन्द्र यादव पुत्र मेहताव सिह यादव उम्र 36 साल निवासी मुसाब मौहल्ला के कब्जे से दो 50-50 लीटर की प्लास्टिक की कैनो मे कुल 100 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब कीमती 50 हजार रुपए की जप्त की गई है तथा आरोपी जीतू उर्फ जितेन्द्र यादव को गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी जीतू के विरूध्द अपराध क्रमांक 252/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया। आरोपी के बिरूद्व अन्य आपराधिक रिकार्ड भी दर्ज है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक सुरेश शर्मा, सउनि प्रकाश सिह कौरव, सउनि प्रकाश कौरव, आरक्षक अनूप, आरक्षक संदीप, आरक्षक वलराम की सराहनीय भूमिका रही।
