Picsart 24 07 09 20 28 03 072

बैराड़ में आकाशीय बिजली गिरने से युवक घायल: दुकान के आगे बिजली के कंभे की बजह से हुआ हादसा

Picsart 24 07 09 20 28 03 072

शिवपुरी। खबर जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां बैराड़ में बरसात के दौरान बिजली गिरने से एक युवक को धमक लगने की बजह से वह घायल हो गया। बताया गया है कि युवक​ की गंभीर हालत को देखते हुए बैराड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से प्राथमिक उपचार के बाद शिवपुरी के सिद्धीविनायक हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उपचार जारी है।

जानकारी के अनुसार आनंद पुत्र जगदीश श्रीवास्तव उम्र 25 साल निवासी बैराड़ न्यू बस स्टैंड पर एसबीआई बैंक के पास अपनी किराने की दुकान पर बैठा हुआ था। बरसात हो रही थी। आनंद के भाई संतोष श्रीवास्तव ने बतया कि इसी दौरान अचानक आकाशीय बिजली दु​कान के आगे लगे बिजली के कंभे पर गिरी। जिसके कारण बिजली की धमक लगने के बाद आनंद के हाथ पैरों ने काम करना बंद कर दिया।

इसके बाद परिजन आनंद को बैराड़ अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसे प्राथमिक उचपार के बाद शिवपुरी रैफर कर दिया। परिजनों ने आनंद को सिद्धीविनायक हॉस्पीटल में भर्ती कराया है। फिलहाल आनंद खतरे से बाहर बताया जा रहा है।

घटना के आसपास दुकानदारो ने बताया कि यहां दु​काने के आगे बिजली के कंभे होने से किसी भी प्रकार अनहोनी की आशंका बनी रहती है। बिजली विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि बरसात के समय इन कंभों से करंट फैलता है और शिकायत के बाद भी कोई इस ओर ध्यान नही देता

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *