KARERA NEWS – करैरा में सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर भर्ती कैंप कल

शिवपुरी। मध्य प्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला शिवपुरी एवं प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना दिल्ली के सहयोग से शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर भर्ती कैंप आयोजित किया जा रहा है। उक्त भर्ती कैम्प 10 जुलाई को प्रातः 10.30 बजे से अपराह्न 3.30 बजे तक आजीविका मिशन कार्यालय टीला रोड करेरा में आयोजित किया जाएगा।
इच्छुक बेरोजगार युवक 10वीं पास, उम्र 18 से 45 वर्ष, ऊंचाई 168 सेमी, वजन 52 से 90 किलो एवं सुपरवाइजर हेतु 12वी पास, उम्र 21 से 45 वर्ष, ऊँचाई 172 सेमी. वजन 60 से 90 किलो हो वे अपनी 10 वीं पास की अंकसूची, आधार कार्ड की फोटो कॉपी, एक फोटो एवं चयनित उम्मीदवार के लिए 250 रुपये रजिस्ट्रेशन फॉर्म की फीस लेकर उपस्थित होकर आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु भर्ती अधिकारी के मो.9289153551 पर संपर्क कर सकते है।