SHIVPURI NEWS – स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने CM के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

शिवपुरी। खबर कलेक्ट्रेट कार्यालय से आ रही है। जहां मंगलवार को स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने सीएम के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। स्व-सहायता समूह की जिला अध्यक्ष ने बताया कि हमें मीडिया के द्वारा ज्ञात हुआ है कि सरकार स्व-सहायता समूह की महिलाओं से आंगनबाडियों में पोषण आहार वितरण का काम छीनकर आंगनबाड़ी सहायिकाओं को सौपा जा रहा है।
इससे जिले में कार्यरत हजारों महिलाएं बेरोजगार हो जाएगी। जिला अध्यक्ष ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत सभी संभागों की एक-एक परियोजना की सभी आंगनबाड़ियों पर पोषण आहार बनाने और खिलाने का काम वहां पूर्व से गठित महिला स्व सहायता समूह से छीनकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को देने की योजना बनाई है।
इसकी सूचना सामाचार पत्रों से मिल रही है। प्रांतीय महिला समूह संघ महिला बाल विकास विभाग द्वारा जारी आदेश का स्व सहायता समूह की महिलाएं विरोध करती हैं। इसको लेकर मंगलवार को सीएम के नाम कलेक्टर शिवपुरी को ज्ञापन सौंपा है।
