Picsart 24 07 01 19 10 33 556

SHIVPURI में खुशनुमा मौसम का असर: नाग-नागिन के आलिंगन करते का VIDEO वायरल

Picsart 24 07 01 19 10 33 556

शिवपुरी। खबर शहर के देहात थाना क्षेत्र के फोरलेन हाईवे नागाबावड़ी कृष्णा होटल के पास एक खेत में नाग-नागिन आलिंगन करते हुए दिखाई दिए। लोगों ने इसका वीडियो भी बनाया। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि बारिश के कारण गर्मी से निजात मिली है। कई माह की गर्मी और उमस के बाद मौसम खुशनुमा हुआ है। इसका असर इंसानों के साथ साथ जीव-जंतुओं पर भी देखा जा रहा है।

जानकारी के अनुसार यह घटना आज सोमवार दोपहर 4 बजे की बताई गई है। जहां नागाबावड़ी क्षेत्र के कृष्णा होटल के पास एक पत्थरों की बाउंड्री बॉल किनारे नाग नागिन को एक साथ देखा गया था। नाग-नागिन को आलिंगन करते हुए सबसे पहले होटल पर बैठे लोगों द्वारा देखा गया था। जैसे ही यह सूचना ग्रामीणों तक पहुंची तो आस पास के लोग नाग-नागिन की प्रेम लीला देखने मौके पर पहुंच गए।

करीब आधा घंटे के बाद नाग-नागिन मौके से निकल गए। एहतियातन इसकी सूचना वन विभाग की रेस्क्यू टीम को भी दी गई।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *