शिवपुरी में फाटोग्राफर संघ ने वेलकम पार्क में किया पौधारोपण

शिवपुरी। जन्मदिन के उपलक्ष्य में वेलकम पार्क में किया पौधरोपण हरियाली को बढ़ावा देने के लिये प्राकृतिक पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने को लेकर स्थानीय टूरिस्ट वेलकम पार्क परिसर में शहर के फोटोग्राफर साथियों के द्वारा विभिन्न प्रजात के आधा दर्जन पौधों का रोपण किया गया।
सयोंग से इस दिन फोटोग्राफर पत्रकार साथी रवि चौहान का जन्मदिन भी था इसे लेकर सभी फोटोग्राफर साथी मिलकर यहाँ पहुँचे और सभी ने इस जन्मदिन को सार्थक करने के लिये पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया! इस अवसर पर सभी फोटोग्राफर साथियों ने अपने साथी फोटोग्राफर रवि चौहान का जन्मदिन मनाया और फोटोग्राफरों ने रवि चौहान को कैक खिलाकर माला पहनाकर जन्मदिन की शुभकामनायें दी।
अंत में इस दौरान जिसमें छाँवदार फलदार पौधों का पौधरोपण किया और सभी साथियों ने पौधा रोपतें हुए इन्हे संरक्षण की शपथ ली इस अवसर पर समस्त फोटोग्राफर सीनियर फोटोग्राफर युवा फोटोग्राफर शामिल रहे यहां सीनियर फोटोग्राफर रफीक अहमद, फोटोग्राफर संघ अध्यक्ष धर्मेन्द्र जोशी जी, विवेक श्रीवास्तव, सुनील कुशवाह, रेहमान खान, शशिकान्त जगताप, बबलू पाल, रघुवीर जाटव, अनिल कुशवाह, बॉबी कुशवाह, हेमंत शर्मा, मनोहर, आदि अन्य फोटोग्राफर साथी
