Picsart 24 07 01 15 30 46 519

SHIVPURI में 8 साल के मासूम को सांप ने काटा: सर्पमित्र ने निकाला जहर-NEWS

Picsart 24 07 01 15 30 46 519

शिवपुरी। खबर जिले के नरवर थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां एक 8 साल के बालक को सांप ने काट लिया। परिजनों को जब इस बात का पता लगा तब वह बालक को अस्पताल न ले जाते हुए झाड़फूंक में जुट गए। इधर परिजनों की सूचना पर सर्पमित्र भी मौके पर पहुंचे। जहां सर्प मित्र ने पहले सांप का रेस्क्यू किया साथ ही सर्पदंश का शिकार हुए बालक के पैर से जहर निकाला, फिर तत्काल बालक को ग्वालियर रवाना कराया।

जानकारी के अनुसार नरवर कस्बे के वार्ड क्रमांक 11 में रविवार की शाम 8 साल के मनीष बाथम को घर में मुंह धोते वक्त कोबरा नागिन ने काट लिया था। दर्द से छटपटाते मनीष ने यह बात अपने परिजनों को बताई थी। परिजनों ने झाड़फूंक शुरू कर सर्प मित्र को भी सूचित कर दिया था।

बता दे कि सर्प मित्र सलमान पठान ने मौके पर पहुंचकर पहले कोबरा नागिन का रेस्क्यू किया फिर बालक के पैर में काटे हुए निशान से जहर बाहर निकाला और एंटी वेनम इंजेक्शन भी लगाया। जिससे बालक की जान बच सके। इसके बाद परिजन बालक को लेकर ग्वालियर रवाना हुए। सर्प मित्र ने बताया कि कभी भी सर्पदंश का शिकार होने के बाद सीधा अस्पताल ले जाना चाहिए।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *