सहाब! मेरी पत्नि को फूफा भगाकर ले गया,गुजरात ले जाकर RAPE ,पुलिस बोली पहले पति को छोडकर फूंफा के साथ चली गई थी

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है। जहां आज एक महिला ने अपने पति के साथ पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। महिला का आरोप है कि उसका फूंफा उसे भंडारे की कहकर अपने साथ ले गया और उसे गुजरात में ले जाकर उसके साथ रेप की बारदात को अंजाम दिया।
पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए महिला ने बताया कि वह सिरसौद थाना क्षेत्र के करमाजकलां गांव की निवासी है। महिला ने बताया कि उसका पति मजदूरी करता है और उसके पति को उसका दूर का रिश्ते में फूंफा लगने बाला आरोपी सोभाराम जयपुर में मजदूरी करने की कहकर ले गया। जहां आरोपी फूफा ने उससे कहा कि वह उसे भंडारे में ले जा रहा है। जिसके चलते महिला उसके साथ चली गई। आरोपी ने उसके साथ जयपुर में रेप किया।
महिला का आरोप है कि उसके बाद उसने महिला को धमकी दी कि वह उसके पति की यही हत्या करा देगा। महिला ने बताया है कि उसके बाद फिर एक दिन फूफा उसके पास आया और बोला कि वह बापस घर चल रहे है वह अपना हिसाब कराकर ले आए। उसके पति फूफा के पास छोड गया और जब बापस लौटा तो पता चला कि उसकी पत्नि नहीं थी।
महिला ने बताया है कि फूफा ने कहा कि दोस्त बीमार है उसके बहाने मुझे वहां से ले गया और गुजरात रखा तीन से चार महीने गुजरात रखा और मेरे साथ संबंध बनाता रहा इसके बाद इंदौर घुमाता रहा 21 जून 2024 को कोलारस में मैंने अपने पति को देखा और उनके पास भाग कर पहुंची।
पुलिस बोली तेंदुआ थाना क्षेत्र में गुमइंसान दर्ज हुआ था
इस मामले में तेंदुआ थाना प्रभारी विवेक सिंह का कहना है कि अगस्त 2023 में महिला की महिला की गुमशुदगी दर्ज हुई थी और अक्टूबर 2023 में महिला को दस्तयाब कर लिया गया था और महिला अपने पति के साथ जाने के लिए तैयार नहीं थी। जिसके चलते हमने इसे दस्तयाब कर लिया था। अब यह कहा गई हमें नहीं पता महिला ने रेप जैसी भी कोई घटना नहीं बताई थी।