एसडीएम दफ्तर में लटके मिले ताले, आदेश की अवहेलना करने बाले एसडीएम की कांग्रेसी नेता ने की शिकायत, 10 बजे से दफ्तर खुलने के जारी हुए थे आदेश

मध्यप्रदेश में आज 27 जून गुरूवार से सरकारी दफ्तर सुबह 10 बजे से खुलने के निर्देश जारी प्रदेश सरकार ने किये थे। इसी क्रम में आज कोलारस एसडीएम दफ्तर पर एक कांग्रेसी नेता आदेश की हकीकत जानने के लिए जा पहुंचे। जहां उन्हें कोलारस एसडीएम दफ्तर में 10 बजे के बाद भी ताले लटके मिले। कांग्रेसी नेता ने इसकी शिकायत अपर सचिव, आयुक्त सहित जिला कलेक्टर से की है। बता दें कि अपर सचिव अक्षय कुमार सिंह ने एक आदेश जारी किया था। इस आदेश के तहत 26 जून से सभी सरकारी दफ्तरों को 10 बजे से खोले जाने सहित अधिकारी-कर्मचारीयों को पहुंचने के निर्देश दिए थे।
एसडीएम दफ्तर में लटके मिले ताले –
इधर कोलारस एसडीएम दफ्तर शिकायत लेकर पहुंचे जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह इकलोदिया ने बताया कि आज से सभी सरकारी दफ्तर 10 बजे से खुलने के निर्देश अपर सचिव ने जारी किये थे। इसी के चलते वह अपनी समस्या को लेकर सुबह 10 बजकर 17 मिनिट पर कोलारस एसडीएम के दफ्तर पहुंच गए थे। उन्हें अनुविभागीय क्षेत्र में राशन वितरण में बरती जा रही लापरवाही की शिकायत दर्ज और आरटीआई के तहत जानकारी लेनी थी। लेकिन उन्हें सिर्फ दफ्तर का मुख्य दरवाजा खुला मिला। दफ्तर के एक चपरासी मौजूद था। जबकि एसडीएम सहित अन्य चेम्बरों में ताला लटका हुआ मिला।
सिंधिया को लगाया फोन, एसडीएम की करी शिकायत –
कांग्रेसी नेता अर्जुन सिंह इकलोदिया ने बताया कि भारत का जिम्मेदार नागरिग होने के चलते उन्होंने आदेशों की अवहेलना करने वाले कोलारस एसडीएम की शिकायत करने के लिए मौके से क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी फोन लगाया था। लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया था। उनके द्वारा इसकी शिकायत अपर सचिव अक्षय कुमार सिंह से फोन पर की है साथ अपर सचिव, आयुक्त और जिला कलेक्टर को मेल कर इसकी शिकायत दर्ज कराई है।