पुलिस अभिरक्षा में जप्त डंपर को चुराकर ले जा रहा था रेत माफिया, डंपर पलट गया, FIR

शिवपुरी। इन दिनों शिवपुरी शहर भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है। यहां चारों और माफियाओं का बोल बाला है। हालात यह है कि यहां माफिया खुलेआम कानून को हाथ में लेने से नहीं चूक रहे। अभी हाल ही में मिर्जापुर की तर्ज पर कलेक्ट्रेट कार्यालय में ही माफियाओं ने कार्यालय को ही आग के हवाले कर दिया। अब आज एक मामला सामने आया है कि यहां रेत माफियाओं ने थाने में जप्त एक डंपर को ही चोरी कर लिया।
ऐसा ही एक मामला अमोला थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां पटवारी द्वारा बिना रायल्टी के रेत से भरे डंपर को जब्त किया गया था। पुलिस अभिरक्षा में खड़े उक्त रेत से भरे डंपर को रेत माफिया भगा ले गए। लेकिन भाग वक्त डंपर अमोला घाटी में पलट गया। अमोला पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया हैं।
जानकारी के अनुसार अमोला थाना क्षेत्र के खनिज नाका पर बुधवार की दोपहर तीन बजे पटवारी ने करैरा क्षेत्र की रेत की खदान रेत भरकर ला रहे डंपर को रोका था। डंपर में 20 घन मीटर एमसेन्ड भरी हुई थी। ड्राइवर से रायल्टी मांगी गई थी। लेकिन ड्राइवर के पास रॉयल्टी नहीं थी। इस पर कार्यवाही करते हुए पटवारी ने डंपर को जप्त कर अमोला पुलिस के सुपुर्द कर दिया था। डंपर की चाबी भी पुलिस के ही सुपुर्द कर दी गई थी।
पुलिस अभिरक्षा में खडा था डंपर,चुराकर भागे
जानकारी के अनुसार पुलिस अभिरक्षा में खड़े डंपर क्रमांक MP07HB5867 को आज गुरुवार की सुबह कुछ रेत माफिया खड़े डंपर को भगा ले गए। जैसे डंपर चोरी कर ले जाने की सूचना पुलिस को लगी। तभी ड्यूटी पर तैनात आरक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने बाइक से डंपर का पीछा किया। इसी दौरान डंपर अमोला की घाटी में जाकर पलट गया। इस दौरान डंपर का ड्राइवर मौका पाकर जंगल की ओर भाग गया। पुलिस पुनः डंपर को जब्त कर आईपीसी की धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया है।
बता दें कि जिले में रेत की खदान के नाम पर कल्याणपुर खदान की लीज हुई है लेकिन अब कल्याणपुर में रेत का आभाव है। इसके चलते रेत माफिया चितारी, दोनी, डबरा साहनी जैसे दर्जनों घाटों से रेत का अवैध उत्खनन करने में लगे है।
बता दें आगामी 30 जून से सिंघ नदी से रेत के खनन पर भी एनजीटी के नियमानुसार तीन माह की रोक लगने बाली है। इसके चलते रेत माफिया रेत को डंप करने के लिए दिन रात अवैध रेत का उत्खनन करने में लगे है।