अंधे कत्ल का पर्दाफाश: दोस्त ही निकला दोस्त का हत्यारा, ऑनलाइन गेम में डेढ़ लाख रुपए हार गया तो कर दी दोस्त की हत्या, चक्काजाम में सबसे आगे था

शिवपुरी। खबर जिले के नरवर थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां बीते रोज हुए एक अंधे कत्ल के मामले में पुलिस ने अंधे कत्ल का पर्दाफाश करते हुए मृतक के दोस्त को ही गिरफ्तार किया है। उक्त आरोपी दोस्त ऑनलाइन गेम में डेढ़ लाख रुपए हार गया था। इन पैसों के चलते दोस्त ने ही दोस्त की हत्या कर डाली। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में सबसे अहम बात यह है कि आरोपी पर शक न हो जिसके चलते इस मामले में परिजनों द्धारा चक्काजाम करने पर आरोपी पुलिस के खिलाफ आगे आकर सबसे ज्यादा प्रदर्शन कर रहा था। जिसके चलते पुलिस को इसपर शक न हो।
विदित हो कि बीते 30 मई को नरवर में बिजली घर के पीछे मोहिनी डेम की तरफ जाने बाले कच्चे रास्ते पर निजामपुर मगरोनी का रहने बाला गब्बरसिह की कुशवाह घायल अवस्था में मिला था। इसके बाद उसकी मौत ग्वालियर के अस्पताल में उपचार के दौरान हो गई थी। परिजनों ने पोस्टमॉर्टम कराने के बाद 1 जून की शाम नरवर थाने के बाहर शव रख कर चक्काजाम कर दिया था। परिजनों का कहना था कि गब्बरसिह की कुशवाह ह्त्या हुई है। नरवर पुलिस ने ग्वालियर से मर्ग डायरी आने के बाद बारीकी से जांच करने का परिजनों को आश्वाशन दिया था।
पुलिस ने पड़ताल में खुलासा हुआ कि निजामपुर मगरोनी बाले दशरथ उर्फ छोटा कुशवाह पुत्र बादाम सिंह कुशवाह और गब्बर सिंह की कुशवाह के बीच दोस्ती यारी थी। दशरथ उर्फ छोटा कुशवाह किसी बैंक की कियोस्क संचालित करता था। पुलिस पड़ताल में पता चला कि दशरथ उर्फ छोटा कुशवाह ऑनलाइन गेम खेलने का शौकीन था और इसी गेम में डेढ़ लाख रूपये हार चुका था। इससे उसका कियोस्क बैंक के काम पर भी असर पड़ रहा था।
इसी के चलते दशरथ उर्फ छोटा कुशवाह ने अपने दोस्त गब्बरसिह की कुशवाह से ऑनलाइन पेमेंट एप के जरिये एक लाख रूपये उधार ले लिए थे। जब गब्बरसिह की कुशवाह ने पैसों की मांग की तब दशरथ उर्फ छोटा कुशवाह ने अपने ही दोस्त की ह्त्या की साजिश रची।
दशरथ उर्फ छोटा कुशवाह योजनाबद्ध तरीके से गब्बर सिंह की कुशवाह 30 मई को नरवर बैंक से पैसे निकालने के बहाने बाइक पर बैठाकर लाया फिर उसे पहले अपनी ससुराल किसी जरुरी काम के बहाने ले गया। जहां नरवर में बिजली घर के पीछे मोहिनी डेम की तरफ जाने बाले कच्चे रास्ते पर टॉयलेट के बहाने पहले बाइक को रोका फिर डंडे से जानलेवा हमला बोल गब्बरसिह की कुशवाह को मरा समझकर छोड़ भागा था। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए दशरथ उर्फ छोटा कुशवाह पुत्र बादाम सिंह कुशवाह के खिलाफ हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया हैं।
