swatantrashivpuri 32

धर्मेन्द्र रावत शराब बेचते पकडा गया तो जेल से छूटते ही फिर स्मैक बेचने लगा, गिरफ्तार

swatantrashivpuri 32

शिवपुरी। खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां पुलिस ने एक युवक को स्मैक बेचते हुए रंगे हा​थों पकडा है। इस मामले की पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके न्यायालय में पेश किया। जहां से माननीय न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी करैरा सुरेश शर्मा को ​मुखबिर से सूचना मिली कि एक आदतन अपराधी जब से जेल से छूटकर आया है उसके बाद से वह स्मैक बेच रहा है। इस सूचना पर पुलिस मुखबिर के बताए अनुसार भितरवार कुम्हारपुरा पुलिया के पास चैकिंग लगाकर एक युवक को पकडा।

पुलिस ने युवक को पकडकर उसकी चैकिंग की तो उसकी जेब में स्मैक की पुडिया रखी हुई थी। साथ ही युवक पर एक ​इलेक्ट्रिक तोल कांटा भी था जिसके युवक इसे तौलता था। इस स्मैक को पुलिस ने तौला तो वह 10 ग्राम निकली। पुलिस ने जब आरोपी से नाम पूछा तो युवक ने अपना नाम धर्मेन्द्र पुत्र सुनमान सिंह रावत उम्र 30 साल निवासी करही का बताया। इस मामले में पुलिस ने जब युवक के पुराने अपराध निकाले तो उक्त आरोपी आदतन अपराधी निकला। यह युवक पहले भी अवैध शराब के मामले में पकडा जा चुका है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *