SHIVPURI NEWS- प्यार किसी से और सगाई किसी और से कर ली,GF की बेबफाई से तंग BF अमन फांसी पर झूल गया

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के कमलागंज से आ रही है। जहां एक 27 साल के युवक ने अपने ही घर में फांसी लगाकर लगाकर सुसाईड कर लिया। इस मामले में मृतक युवक की मां ने शहर की ही एक युवती पर उत्प्ररेण करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर की मांग की है।
जानकारी के अनुसार अमन नरवरिया उम्र 27 साल निवासी कमलागंज ने अपने ही घर में फांसी लगाकर सुसाईड कर लिया। मृतक अमन की मां नारायणी देवी का आरोप है कि उसके बेटे का विजयपुरम निवासी एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसके फोटो भी उसके पास है। युवती उसके बेटे से वाट्सएप के जरिए बात करती थी। दोनों ने शादी करने का बादा भी किया था।
परंतु इसी बीच युवती ने अमन को धोका देते हुए किसी और से सगाई कर ली। यह बात अमन को नागवार गुजरी और वह युवती को लेकर परेशान रहने लगा और उसने यह कदम उठा लिया। इस मामले में युवक की मां ने युवती पर आत्महत्या उत्प्रेरण की धाराओं में मामाल दर्ज कराने की मांग की है।