swatantrashivpuri 23

SHIVPURI NEWS- जूते चप्पल से भरा आईसर: ट्रक ने उडा दिया,व्यापारी की मौत

swatantrashivpuri 23

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के पूरणखेड़ी टोलप्लाजा के पास आज गुरुवार सुबह NH-47 पर रॉन्ग साइड आ रहे ट्रक से एक मिनी ट्रक टकरा गया। इस घटना में एक 20 साल के युवक की मौत हो गई। वहीं दो लोग इस घटना में घायल हुए हैं। कोलारस पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार देवास का रहने वाला व्यापारी रसीद खान पुत्र कासिम खान आगरा से जूते-चप्पल आइशर मिनी ट्रक क्रमांक MH18BG8760 में भरकर देवास की ओर जा रहा था। उसके साथ उसका एक कर्मचारी मोहम्मद राज (20) भी था। सुबह पूरणखेड़ी टोलप्लाजा के पास गुना की ओर से रॉन्ग साइड आ रहे ट्रक से मिनी आइशर ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गई थी। घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक को ड्राइवर मौके से ट्रक को भगा ले गया था।

बताया गया है कि मिनी आइशर ट्रक के ड्राइवर को नींद का झोंखा आ गया था। जिससे उसे सामने से आ रहा ट्रक दिखाई नहीं दिया था। इस घटना व्यापारी सहित उसका हैल्पर और ड्राइवर घायल हुए थे। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया था। जहां हैल्पर मोहम्मद राज (20) की मौत हो गई। कोलारस पुलिस ने अज्ञात ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *