दहेज में बाईक नहीं दी तो 22 साल की आरती को घर से निकाला, सपरिवार मामला दर्ज

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के लुकवासा से आ रही है। जहां एक 22 साल की महिला को दहेज में बाईक नहीं देने पर ससुरालजनों ने घर से निकाल दिया। इस मामले की शिकायत पीडिता ने पुलिस थाने में की। जहां पुलिस ने महिला की शिकायत पर पति,देवर,सास के खिलाफ मारपीट और देहज प्रताडना की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
पुलिस थाने में शिकायत करते हुए लुकवासा कस्बे की रहने वाली 22 वर्षीय आरती ने बताया कि एक साल पहले उसकी शादी अशोकनगर के रहने वाले आशीष से हुई थी। माता-पिता ने हैसियत के हिसाब से पूरा सामान दिया था।
शादी के कुछ महीने बाद आशीष ने बाइक की मांग करते हुए मारपीट की और घर से भगा दिया। मैं अपने मायके लुकवासा आ गई। 8 मई को पति वापस अपने साथ ले गया। कुछ दिन सबकुछ ठीक रहा, इसके बाद फिर से उसने मारपीट शुरू कर दी।
10 जून की रात पति, देवर विशेष और सास बबलेश ने बाइक की मांग की। इसके बाद बेरहमी से मारपीट की। मैंने भाई बलराम को बुलाय तो उसके साथ भी इन लोगों ने मारपीट की। पति बोला- जब भी ससुराल आना, बाइक के साथ ही आना। हम कोलारस थाने पहुंचे और पति आशीष, देवर विशेष, सास बबलेश के खिलाफ केस दर्ज करवाया।