swatantrashivpuri 19

SUB- इंजीनियर को जान से मारने की धमकी के विरोध में इंजीनियर एसोसिएशन के सौंपा ज्ञापन,कार्यवाही नहीं तो जाएगें हडताल पर

swatantrashivpuri 19

शिवपुरी। आज शिवपुरी में पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे मध्यप्रदशेश डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन के कर्मचारीयों ने खनियांधाना में पदस्थ आरईएस के सब इंजीनियर को मिली जान से मारने की धमकी के मामले में एकजुट होकर ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के माध्यम से धमकी देने वाले पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है।

एसपी ऑफिस शिकायत लेकर पहुंचे RES के सब इंजीनियर दीपचंद्र कुशवाह ने बताया कि उनका हाल ही में जनपद खनियाधाना में ट्रांसफर हुआ है। इससे पहले वह कोलारस जनपद में पदस्थ थे। कोलारस में पूर्व में रोहित रावत द्वारा सड़क डाली गई थी। जिसका निर्माण कार्य किए बिना ही वह मूल्यांकन कराना चाहता था। लेकिन रोहित रावत के कार्य पूर्ण होने के बाद मूल्यांकन करने की बात कह दी गई थी। इसी बात से भड़के रोहित रावत ने 11 जून को फोन पर उन्हें व उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी है।

मध्यप्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन के शिवपुरी के जिला अध्यक्ष एएस धाकड़ ने बताया कि जिस व्यक्ति द्वारा सब इंजीनियर दीपचंद्र कुशवाह को फोन पर धमकी दी गई है। वह व्यक्ति आपराधिक किस्म का है। जिससे सब इंजीनियर के परिवार में भय व्यापत है। ऐसे में अगर जल्द कार्यवाही नहीं हुई तो अधिकारी-कर्मचारी को कोई भी व्यक्ति धमकी देने लगेगा। जिससे अधिकारी-कर्मचारियों के मन में ड्यूटी पर निकलने से पहले भी भय बना रहेगा।

ऐसे में धमकी देने वालों के मन में भी प्रशासन का भय खत्म हो जाएगा। इसी के चलते आज एसपी ऑफिस पहुंचकर धमकी देने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। जिससे अधिकारी-कर्मचारी भयमुक्त होकर अपना काम कर सके। ऐसे में अगर जल्द कार्रवाई नहीं होती है तो उपयंत्री और सहायक यंत्री को कलमबंद हड़ताल पर बैठना पड़ेगा।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *