बस-स्टैंड पर पति मोबाइल सही करने गया 2 बच्चों को लेकर मां फरार, मायके की कहकर निकली महिला भी लापता

शिवपुरी। खबर जिले में दो महिलाओं के गायब हो जाने की आ रही है। पहला मामला बैराड थाना क्षेत्र अंतर्गत आने बाले ग्राम कालामड का है जहाँ घर से मायके जाने की कहकर निकली 30 बर्षीय महिला गुम हो गई है जिसे हर संभव प्रयास कर ढूंढा लेकिन कोई सुराग नही लगा जहा पुलिस ने गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जानकारी के अनुसार फरियादी हरिओम ने बताया कि उसकी पत्नी घर से नयागांव अपने मायके जाने की कहकर निकली हुई थी जो मायके नहीं पहुँची। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर सुराग लगाना शुरू कर दिया है।
दूसरा मामला पोहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने बाले बस स्टैंड का है जहाँ 30 बर्षीय महिला मायके जाने की कहकर 2 बच्चो के साथ गुम हो गई जिसे पति ने हर सम्भव प्रयास कर ढूंढा लेकिन महिला का कोई सुराग नही लगा। जानकरी के अनुसार फ़रियादी पति ने थाना पहुँचकर बताया कि वह अपनी पत्नी व 2 बच्चों को मायके छोड़ने जा रहा था जहाँ पोहरी बस स्टैंड पर पहुँचा तो उसकी पत्नी बोली कि मोबाइल को ठीक करा लाओ में अपने भाई को बुला लेती हूँ मोबाइल ठीक कराकर पति बापिस लौटा तो उसकी पत्नी नजर नही आई जहाँ पति ने अपने साले से पूछा तो पता चला कि वह मायके नही पहुँची। जहाँ पति ने गुरुवार को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी है।