Picsart 24 06 07 18 12 03 660

पत्तियाँ तोड़ने पेड़ पर चढ़ा युवक: करंट लगने ये 23 साल के युवक की मौत-SHIVPURI NEWS

Picsart 24 06 07 18 12 03 660
Picsart 24 06 07 18 12 03 660

शिवपुरी। खबर जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र के अकाझिरी गांव में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। घटना के बाद आज शुक्रवार को अस्पताल चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच को आगे बढ़ा दिया है।

जानकारी के अनुसार अकाझिरी गांव का रहने वाले 23 वर्षीय युनीष खान बीते रोज अपनी बकरियों के लिए पेड़ से पत्ती तोड़ रहा था। इसी दौरान वह बिजली के तार की चपेट में आ गया। युनीष को बेहोशी के हाल में परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल चौकी पुलिस युवक की मौत को संदिग्ध मानते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *