जीजा के साथ रह रही साली की मौत: जीजा ने बिना बताए जंगल में कर दिया दाह-संस्कार,SP-OFFICE पर हंगामा

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है। जहां आज एक महिला के परिजनों ने एसपी कार्यालय के बाहर जमकर हंगामा किया। इस हंगामे के पीछे की बहज एक महिला की मौत बताई जा रही है जो बीेते कई दिनों से अपने जीजा के यहां रह रही थी। पति का आरोप है कि उसकी पत्नि की मौत की खबर उसे तक नहीं दी गई और उसका जंगल में अंतिम संस्कार कर दिया गया। आज इस मामले की शिकायत करने एसपी कार्यालय पहुंचे डवरा निवासी पति और उसके परिवार जनों ने जमकर हंगामा करते हुए आरोपीयों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार डबरा की रहने वाली सीमा आदिवासी पत्नी रवि आदिवासी अमोलपठा चौकी क्षेत्र के थरखेड़ा गांव में अपने जीजा अंशु आदिवासी के घर आई हुई थी। इसी दौरान उसकी 27 मई को संदिग्ध मौत हो गई थी। सीमा की मौत की सूचना उसके पति रवि को अंशु आदिवासी ने न देते हुए 28 मई को सीमा का अंतिम संस्कार भी कर दिया था।
सीमा की मौत की खबर उसके पति रवि को कुछ दिनों बाद लगी थी। रवि ने अमोलपठा चौकी सहित अमोला थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराते हुए जांच की मांग की थी। लेकिन पुलिस ने उसकी सुनवाई नहीं की, इसके बाद आज रवि सहित उसके परिवार के सदस्य एसपी के पास पहुंचे।
एसपी ऑफिस पहुंचे डबरा के रहने बाले स्वजनों का कहना कि सीमा की मौत 27 मई को हुई और 28 को चोरी छिपे उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। सीमा का अंतिम संस्कार गांव के बाहर जंगल में ले जाकर किया गया। जिसमें कुछ लोग शामिल हुए। लेकिन इसकी सूचना उन्हें व सीमा के मायके वालों को नहीं दी गई। सीमा के पति रवि का कहना है कि 29 मई को उसे पत्नी की मौत की सूचना मिली थी। इसके बाद वह अपने साडू अंशु आदिवासी के घर पहुंचा था। जहां साडू ने सीमा की मौत का कारण बीमारी बता दिया था।
जबकि सीमा की मौत के कुछ दिन पहले ही उसकी फोन पर बात हुई थी। लेकिन उस वक्त सीमा स्वस्थ्य थी और कोई बीमारी का जिक्र उसने नहीं किया था। इसकी शिकायत उसने अमोलपठा चौकी सहित अमोला थाने में की थी। लेकिन पुलिस ने जांच की बात कहकर टाल दिया था। तभी से लेकर वह और उसका पूरा परिवार सीमा की मौत का असल कारण जानने के लिए जांच की मांग कर रहा है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इसी के चलते आज वह अब एसपी से अपनी फ़रियाद लेकर पहुंचे।
इस मामले में अमोला थाना प्रभारी अमित चतुर्वेदी का कहना है कि महिला कई महीनों से अपने जीजा के यहां रह रही थी। महिला की तबीयत खराब हुई थी। इसके बाद उसे नरवर के अस्पताल में भर्ती महिला के जीजा ने कराया था। जहां से उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां उसकी मौत हो गई थी। पूछताछ में महिला के जीजा ने परिजनों को सूचना देने की बात कही थी।