सवारियां सो रही थी,अचानक होटल संचालक ने बोल दिया बस पर हमला,फोड डाले कांच,डर गई सवारियां

शिवपुरी। खबर जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के अटलपुर गांव के पास स्थिति नेशलन हाईवे से आ रही है। जहां रात्रि में उस समय सबारियों में भय व्याप्त हो गया जब अचानक बस पर कुछ लोगों ने हमला बोल दिया। यह हमला उस समय बोला गया जब रात्रि मे बस में सबारियां गहरी नींद में सो रही थी। अचानक हुए इस हमले से सबारियां डर गई। इस मामले की शिकायत बस के स्टाफ ने पुलिस थाना बदरवास में की। जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
पुलिस को शिकायत करते हुए शताब्दी बस क्रमांक UP 78 CT 5750 के कंडक्टर नरेन्द्र सिंह पुत्र रामसुमरनसिंह चौहान निवासी कानपुर ने बताया कि बस सूरत से कानपुर के बीच चलती है। दो महीने पहले बस गुना जिले के म्याना के पास गुरुकुल भदौरिया होटल पर चाय-नास्ता के लिए रुकती थी। लेकिन बस संचालक के मना करने के बाद बस को गुरुकुल भदौरिया होटल पर रोकना बंद कर दिया था। इसी बात से होटल संचालक नाराज था।
कंडक्टर नरेन्द्रसिंह ने बताया कि रविवार-सोमवार की दरमियानी रात वह सूरत से कानपुर लौट रही थी। बस को ड्राइवर समीर खान चला रहा था। तभी बदरवास थाना क्षेत्र के अटलपुर गांव के पास एक कार ने बस के आगे कार लगाकर रोक लिया था। कार से चार लोग उतरे। उन्होंने लोहे की रोड से बस के कांच फोड़ दिए। विरोध करने पर मेरे साथ भी मारपीट हुई। इसके बाद तोड़फोड़ करने वाले मौके से फरार हो गए। एकाएक हुई तोड़फोड़ को देख बस की सवारी डर गई।
कार सवार होकर आए हमलावर गुरुकुल भदौरिया होटल के संचालक राजू भदौरिया और सोनू भदौरिया आशु और सलमान थे। चारों लोग बस को उनके होटल पर न रोकने से खफा थे। इसकी शिकायत बदरवास थाने में दर्ज कराई गई है। बदरवास पुलिस ने शिकायत के बाद म्याना के रहने बाले राजू भदौरिया, सोनू भदौरिया, आशु और सलमान के खिलाफ आईपीसी की धारा 341,294,323,427,506,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।