swatantra shivpuri 8

खबर का असर: रेत माफियाओं के खिलाफ प्रशासन की कार्यवाही, घाटों के रास्ते खुदबाए

swatantra shivpuri 8

शिवपुरी। आज स्वतंत्र शिवपुरी की खबर का बडा असर हुआ है। आज स्वतंत्र​ शिवपुरी की खबर के बाद प्रशासन हरकत मेें आया और प्रशासन ने सिंध नदी के सडबूढ घाट पर रेत माफियाओं पर नकेल कसने के लिए कार्यवाही को अंजाम दिया हैं। प्रशासन ने यहां घाट पर जाने बाले रास्ते को खुदवाकर कई बड़े बड़े गड्ढे जेसीबी से करवा दिए है। जिससे रेत माफिया रात के अँधेरे में नदी से अवैध रूप से रेत भरने नहीं पहुंच सकें।

बता दें कि बदरवास और कोलारस तहसील में आधा दर्जन सिंध नदी के घाटों पर रेत माफियाओं की नजर है। यहां से रेत माफियां दिन रात रेत का खनन करने में लगे हुए है। इन रेत माफियाओं का नेटवर्क इतना स्ट्रॉग है कि जब भी प्रशासन इन घाटों पर कार्यवाही करना चाहता है इससे पहले छापामार कार्रवाई की सूचना रेत माफियाओं तक पहुंच जाती है।

जहां प्रशासन के अमले को नदी के घाटों पर पहुंचने से पहले ही रेत माफिया रफू-चक्कर हो जाते हैं। इसके चलते प्रशासन को खाली हाथ ही लौटना पड़ता है। इसी के चलते आज प्रशासन ने सिंध नदी के घाट के रास्ते को जेसीबी से खुदवा दिया हैं।

जानकारी के मुताबिक, आज यानी रविवार को बदरवास तहसीलदार प्रदीप भार्गव मय पुलिस फोर्स लेकर सिंध नदी के सड़ बूढ़ घाट पर पहुंचे थे। जहां आज उनके तरफ से JCB से रास्ते को खुदवा दिया। इसके साथ ही रास्ते में कई बड़े-बड़े गड्ढे करवा दिए। जिससे घाट तक रेत माफियाओं के ट्रैक्टर-ट्राॅली और डंपर नहीं पहुंच सके।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *