swatantra shivpuri 59

SHIVPURI NEWS- चोरी छिपे मुरम लेकर जा रहे थे: ट्रैक्टर पलटा, युवक की मौत

swatantra shivpuri 59
swatantra shivpuri 59

शिवपुरी। खबर जिले के तेंदुआ थाना क्षेत्र के वरखेड़ा के पास एक ट्रैक्टर-ट्रॉली बेकाबू होकर पलट गई। इस घटना में ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार एक मजदूर की मौत ट्रैक्टर के नीचे दबने से हो गई। तेंदुआ थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया है।

जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार कुछ मजदूरों को अवैध रूप से मुरम भरने के लिए रात के अंधेरे में ले जाया जा रहा था। इसी दौरान बरखेड़ा के पास हादसा हो गया। इस घटना में गोहरी गांव का रहने वाले 45 वर्षीय उपाई कुशवाह की ट्रैक्टर के नीचे दबने से मौत हो गई थी।

बाद में जेसीबी की मदद से उपाई कुशवाह के शव को निकाला गया था। बता दें ट्रैक्टर-ट्रॉली पर और भी मजदूर सवार थे। जो रात में भी घटना के बाद मौके से निकल गए थे। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराने के उपरान्त मामले की जांच शुरू कर दी हैं।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *